
Nora Fatehi Instagram Restored: इंस्टाग्राम पर वापस लौटीं नोरा फतेही, अकाउंट डिलीट करने की बताई वजह
AajTak
नोरा फतेही की इंस्टा पर वापसी के बाद आप उनकी सभी पोस्ट्स को फिर से देख सकते हैं. नोरा के इंस्टा पर 37.6M फॉलोअर्स हैं. फिलहाल नोरा दुबई में अपने दोस्तों के साथ वेकेशन पर हैं. अपने इस शानदार ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस लगातार शेयर कर रही हैं.
ग्लैमर गर्ल नोरा फतेही के फैंस को शुक्रवार को तब झटका लगा जब एक्ट्रेस का इंस्टा अकाउंट अचाकन उन्होंने डिलीट देखा. किसी को समझ नहीं आया ये क्या हुआ. लेकिन अब गुडन्यूज ये है कि नोरा फतेही का इंस्टा अकाउंट री-स्टोर हो गया है. उनकी इंस्टा पर फिर से वापसी हो गई है.
More Related News













