
Nike के जूते-LV का गमछा, बादशाह का नया मोरनी ट्रैक वायरल, तड़ातड़ चलीं गोलियां
AajTak
बादशाह का नया गाना 'मोरनी' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसमें उन्होंने पॉप सिंगर शारवी यादव और प्रोड्यूसर हितेन के साथ काम किया है. गाने के कुछ बोल भी काफी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. गाने में बादशाह ने एक लाइन का भी इस्तेमाल किया है जिससे पता चल रहा है कि वो फिर एक बार रैपर हनी सिंह पर निशाना साध रहे हैं.
सिंगर और रैपर बादशाह फिर से एक बार अपने नए और धमाकेदार गाने के साथ वापस आ गए हैं. उनका नया गाना 'मोरनी' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसमें उन्होंने पॉप सिंगर शारवी यादव और प्रोड्यूसर हितेन के साथ काम किया है. इसमें मजेदार बीट्स और ट्यून्स का सही कॉम्बिनेशन है, जो इसे सेलिब्रेशन के लिए एक परफेक्ट गाना बनाता है.
गाने के बोल Nike के जूते, LV का गमछा... ये साफ है कि गाना जबरदस्त रैप के साथ आया है. म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करने वाली मिस्ट्री गर्ल का नाम प्रीति मुखुंधन हैं, जो एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है.
गाने में फिर हनी सिंह पर साधा निशाना?
गाने के कुछ बोल भी काफी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. गाने में बादशाह ने एक लाइन का भी इस्तेमाल किया है (नए दुश्मन चाहिए, इनमें कोई बात नहीं है... ) जिससे पता चल रहा है कि वो फिर एक बार बिना कोई बोले रैपर हनी सिंह पर निशाना साध रहे हैं. दोनों की दुश्मनी इन दिनों चर्चा में खूब है. इसके पहले भी एक गाने में बादशाह ने हनी पर निशाना साधते हुए कहा था, कई लोगों का कमबैक नहीं हो रहा. अब इस बात में कितनी सच्चाई है कि बादशाह ने वो बोल हनी सिंह के लिए इस्तेमाल किए थे की नहीं, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं. बादशाह ने इंडस्ट्री में कई आइकॉनिक हिट दिए हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने हर गाने की रिलीज से पहले काफी डर लगता है.
बादशाह ने बताया कि उन्होंने यह गाना क्यों चुना, 'लम्हे मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. साथ ही, मेरे पूर्वज राजस्थान से हैं, इसलिए लोकगीतों के लिए प्यार है. यह गाना हर किसी के दिल में है क्योंकि यह फिल्म कितनी खास है. राजस्थान के लोग भी बहुत मिलनसार हैं, यही वजह है कि वो वीडियो में भी हैं. यह एक प्यारा अनुभव था.'
पॉप सिंगर शारवरी भी इस खास प्रोजेक्ट पर बादशाह के साथ फिर से जुड़कर एक्साइटेड दिखीं. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह अपनी तेज गति के साथ सभी के लिए पसंदीदा पार्टी एंथम बन जाएगा. मुझे 'मोरनी बागा मा बोले' जैसे यादगार गानों पर फिर से काम करने में बहुत मज़ा आया, जो पहले से ही दिवंगत लता मंगेशकर और श्रीदेवी जैसी महान हस्तियों की वजह से बहुत मशहूर है.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










