
New Mahindra Thar: धांसू लुक... फीचर्स हैं कमाल! नई थार 3-डोर लॉन्च, कीमत है इतनी
AajTak
2025 Mahindra Thar 3-Door: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई थार थ्री-डोर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं. ऑफरोडिंग के लिए मशहूर इस एसयूवी के केबिन को और भी बेहतर फीचर्स के साथ लैस किया गया है. तो आइये देखें नई थार में क्या कुछ बदला है.
New Mahindra Thar 3-Door Price & Features: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अगर कोई नाम स्टाइल, पावर और ऑफ-रोडिंग के लिए मशहूर है तो वो है Mahindra Thar. तकरीबन 5 साल पहले इसके सेकेंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया था. आज कंपनी ने थार थ्री-डोर के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. नई Thar 3-डोर की शुरुआती कीमत 9.99 लाख लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बाहर से देखने पर ये वही दमदार थार है, लेकिन डिटेल्स में झाँकेंगे तो कुछ नए ट्विस्ट ज़रूर मिलते हैं. आइए इसे डिटेल में समझते हैं.
पहली नज़र में थार का वही दमदार और रग्ड लुक नजर आता है, लेकिन डिटेल्स में देखें तो इसमें कई छोटे मगर महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. रेडिएटर ग्रिल अब बॉडी कलर में फिनिश की गई है और बंपर पर सिल्वर ट्रिम दी गई है जिससे डुअल-टोन लुक मिलता है. हालांकि अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन वही पुराना रखा गया है लेकिन रियर सेक्शन में अब पार्किंग कैमरा, रियर वॉशर और वाइपर दिए गए हैं.
सुविधा के लिहाज़ से फ्यूल लिड को ड्राइवर सीट से खोलने का ऑप्शन भी जोड़ा गया है. इसके अलावा थार अब दो नए रंगों – टैंगो रेड और बैटलशिप ग्रे में भी उपलब्ध होगी.
अंदर की बात करें तो केबिन में कई अपडेट्स किए गए हैं जो इसे और प्रैक्टिकल और मॉडर्न बनाते हैं. अब कार में चढ़ना-उतरना आसान हो गया है क्योंकि पिलर-माउंटेड ग्रैब-हैंडल्स दिए गए हैं. पावर विंडो स्विचेज़ को डोर पैनल पर शिफ्ट कर दिया गया है जिससे इस्तेमाल और भी सहज और आसान हो गया है.
5-डोर मॉडल थार रॉक्स से कुछ फीचर्स यहां भी लाए गए हैं जैसे नया स्टीयरिंग व्हील (हालांकि यहां लेदर-रैप्ड नहीं है), 10.25 इंच का टचस्क्रीन जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा है, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट्स इत्यादि. खास बात यह है कि इस टचस्क्रीन में ‘एडवेंचर स्टैट्स’ नाम का एक फीचर दिया गया है जो अल्टीट्यूड, बैंक एंगल, पिच और यॉ एंगल जैसे पैरामीटर्स दिखाता है, जो ऑफ-रोडिंग प्रेमियों के लिए काफी रोमांचक साबित होगा.
महिंद्रा ने अपडेटेड थार 3-डोर की नई वेरिएंट लाइन-अप भी जारी की है। अब यह एसयूवी अलग-अलग इंजन और ड्राइवट्रेन कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध होगी. कंपनी ने इसमें 1.5L डीज़ल (D117 CRDe), 2.2 लीटर mHawk डीज़ल और 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन के विकल्प दिए हैं. गियरबॉक्स में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों का ऑप्शन मिलता है. नई थार की कीमत 9.99 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट 16.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. देखें सभी वेरिएंट की कीमत-

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









