
NEET UG 2025 Answer Key Out: नीट यूजी आंसर-की जारी, इस वेबसाइट पर करें चेक
AajTak
NTA NEET UG 2025 Answer Key Out: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) के सभी प्रश्न पत्र कोड की आंसर-की जारी कर दी गई है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष 4 मई को 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
NTA NEET UG 2025 Official Answer Key Out: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) के सभी प्रश्न पत्र कोड की आंसर-की जारी कर दी गई है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष 4 मई को 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET UG आंसर-की जारी की गई है. यह परीक्षा भारत भर के 557 शहरों में 4,750 केंद्रों के साथ-साथ विदेशों में 14 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
5 जून तक आपत्तियां दर्ज करें उम्मीदवारों के पास NEET UG 2025 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने का विकल्प भी होगा. आपत्तियां दर्ज करने के लिए आपको 5 जून तक अप्लाई करना होगा. उम्मीदवार उत्तर कुंजी से संबंधित अपनी चुनौती और साथ ही अपनी रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रिया केवल 200 रुपये प्रति आंसर-की या चुनौती दिए गए प्रश्न के भुगतान के बाद ही प्रस्तुत कर सकते हैं. NEET UG उत्तर कुंजी आपत्ति शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.प्रोसेसिंग फीस की रसीद के बिना कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी, और किसी अन्य मोड के माध्यम से चुनौतियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
पिछले साल कब जारी हुई थी आंसर -की 2024: 5 मई: 30 मई 2023: 7 मई: 11 जून 2022: 4 सितंबर: 31 अगस्त 2021: 12 सितंबर: 12 अक्टूबर 2020: 13 सितंबर: 26 सितंबर
NEET UG Answer-key जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है? नीट यूजी 2025 उत्तर कुंजी की जांच और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in है,
यहां चेक करें मार्किंग सिस्टम यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो केवल उन्हीं को चार अंक (+4) दिए जाएंगे. जिन्होंने किसी सही विकल्प को चिन्हित किया है. हालांकि, यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो उन सभी को चार अंक (+4) दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है. यदि कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है तो सभी उपस्थित उम्मीदवारों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे, भले ही उम्मीदवार ने प्रश्न का प्रयास किया हो या नहीं.
– सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: चार अंक (+4) – किसी भी गलत विकल्प को चिन्हित करने पर एक अंक (-1) घटा दिया जाएगा – अनुत्तरित/समीक्षा के लिए चिह्नित को कोई अंक नहीं दिया जाएगा (0)

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










