
Naagin 6 Written Update: मौत के बाद भी जिंदा है असुर, उर्वशी के सामने आया प्रथा का नागिन अवतार!
AajTak
घर में इतनी सारी टेंशन चल रही हैं कि इंसान से खाना तक ना खाया जाये, लेकिन ऐसे हालातों में भी प्रथा और ऋषभ का रोमांस चालू है. मतलब गजब है. खैर, ललित जिंदा होकर भी जिंदा रहने की हालात में नहीं है. इतना सब होने के बाद भी प्रथा की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं.
Naagin 6 March 12 Written Update: रविवार के एपिसोड में नागिन 6 (Naagin 6) में बहुत सारी चीजें एक साथ देखने को मिलीं. एक तरफ जहां असुर जिंदा बच निकला है. वहीं दूसरी ओर प्रथा का सच उर्वशी के सामने आ चुका है. ऋषभ को पहले से ही प्रथा पर शक है. शेष नागिन अब हर तरफ से फंसती दिखाई दे रही है. चलिये जानते हैं कि वीकेंड एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
जिंदा है असुर महाशिवरात्री की रात पर छोटी और बड़ी शेष नागिन ने मिल कर ललित को जान से मारने की कोशिश की थी. पर असल में ऐसा हो नहीं पाया और ऋषभ अपने पिता को बचाकर सुरक्षित घर ले आता है. ऋषभ को पूरा यकीन है कि उसके पिता की ऐसी हालत प्रथा की वजह से हुई है. होश में आने के बाद ललित प्रथा का सच बताने की कोशिश करता है. पर बता नहीं पाता. इतने में डॉक्टर बताते हैं कि उसकी यादाश्त जा चुकी है.
शो में इंस्पेक्टर के रूप में शिखा सिंह की एंट्री हो चुकी है. वहीं पिता को बचाने के बाद ऋषभ पुलिस से उसके अंकल को ढूंढ निकालने की सिफारिश करता है. इतनी सारी उलझनों के बीच ऋषभ की मां को अपने पति और उर्वशी के रिश्ते पर शक होता है. वहीं टूटे दिल के साथ रीम, ऋषभ से दूरे जाने की कोशिश करती है. पर रितेश उसे ये कहकर रोक लेता है कि अगर वो दोनों साथ आ जायें, तो उन्हें उनका प्यार मिल सकता है. वैसे ये सपना अच्छा है, हकीकत में बदलेगा या नहीं. वो वक्त बतायेगा.
पुष्पा 2 में हिंदी ऑडियंस पर मेकर्स का फोकस, फिर से छा जाने को तैयार अल्लू अर्जुन
रोमांटिक हुए प्रथा-ऋषभ घर में इतनी सारी टेंशन चल रही हैं, लेकिन ऋषभ और प्रथा का रोमांटिक मोड ऑन है. मतलब के लिये ही सही, लेकिन दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ती दिखीं. खैर, दो-चार रोमांटिक बातें करने के बाद प्रथा अपने काम पर वापस लग जाती है और अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर ललित को डराने की कोशिश करती है. इसी दौरान प्रथा के कमरे से उर्वशी को उसकी उतरी हुई केंचुली मिल जाती है. बस फिर क्या था. उर्वशी का शक दोगुना बढ़ जाता है.
बिखरी जुल्फों में अनुष्का शर्मा के नेचुरल लुक ने किया इंप्रेस, इस खास चीज की हैं दीवानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












