
Naagin 6 Promo Out: सीजन 6 में 'राष्ट्रवादी' हुई नागिन, पड़ोसी देश के वायरस अटैक से देश को बचाएगी!
AajTak
नागिन 6 का प्रोमो रिलीज किया गया है. इसमें नागिन कौन है, चेहरे का खुलासा नहीं किया है. लेकिन हां, नागिन की थोड़ी बहुत झलकियां जरूर देखने को मिलती है. साल 2020 में हुआ एक अटैक जिसने पूरी दुनिया को बदल दिया है. उस महामारी से देश को बचाने के लिए अब कोई और रास्ता नहीं बचा है. सभी को नागिन का इंतजार है कि वो आकर सबको बचाएगी.
लो जी... नागिन आ गई देश को कोरोना से बचाने के लिए है. अरे हंसिए मत. थोड़ा फनी जरूर है ये सुनने में. लेकिन आप तो जानते ही हैं एकता कपूर के शोज में कुछ भी हो सकता है. एकता के इस सुपरनैचुरल ड्रामा को कोरोना काल में नया ट्विस्ट दिया गया है. जहां नागिन ने देश को कोरोना से बचाने का बेड़ा उठाया है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












