
Munawar Faruqui की गर्लफ्रेंड से मिलने पर awkward फील हुआ था? Anjali Arora ने दिया जवाब
AajTak
लॉक अप खत्म होने के बाद मुनव्वर ने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला को सभी से इंट्रोड्यूस कराया. अंजलि की मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला संग पहली मुलाकात के बारे में सभी जानना चाहते होंगे. अब अंजलि ने एक इंटरव्यू में मुनव्वर संग अपने रिश्ते और उनकी गर्लफ्रेंड संग मुलाकात के बारे में बताया.
रियलिटी शो लॉक अप में अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती तो आपने देखी ही होगी. शो में कैसे अंजलि और मुनव्वर की करीबियां देख उनके हैशटैग्स बनने लगे थे. लेकिन मुनव्वर पहले से रिश्ते में हैं. ऐसे में अंजिल-मुनव्वर के बीच दोस्ती के सिवा और कुछ नहीं है.
नाजिला से कब मिलीं अंजलि?
लॉक अप खत्म होने के बाद मुनव्वर ने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला को सभी से इंट्रोड्यूस कराया. अंजलि की मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला संग पहली मुलाकात के बारे में सभी जानना चाहते होंगे. अब अंजलि ने आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में मुनव्वर संग अपने रिश्ते और उनकी गर्लफ्रेंड संग मुलाकात के बारे में बताया. अंजिल ने बताया कि ये मुनव्वर का फैसला था कि वो अपनी प्राइवेट लाइफ को छुपाकर रखेंगे. मेरे दिल में मुनव्वर के खिलाफ कुछ नहीं है.
क्या है Johnny Depp की एक्स वाइफ Amber Heard का Elon Musk से रिश्ता? लिफ्ट में रोमांस का क्लिप वायरल
कैसी रही थी मुलाकात?
नाजिल संग पहली मुलाकात पर बोलते हुए अंजिल ने कहा- मुझे पता है वो मुनव्वर की गर्लफ्रेंड हैं और ये भी कि मुनव्वर नाजिला को पार्टी में लाने वाला था. इसलिए ये अजीब नहीं था. वो बहुत क्यूट हैं. यहां कोई ट्राएंगल नहीं है. वे साथ में काफी खुश हैं. भगवान उन्हें खुश रखे. मुनव्वर और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. मुनव्वर-अंजलि और नाजिला तीनों साथ में लॉक अप की रैप अप पार्टी में मिले थे.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












