Mumbai Saga: मुंबई नहीं बॉम्बे की कहानी है, जॉन-इमरान के बीच कौन जीतेगा जंग
AajTak
सोशल मीडिया पर जब से मुंबई सागा का टीजर रिलीज हुआ है, ये टॉप पर ट्रेंड भी कर रहा है और दर्शकों का अलग ही रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा हैं. कुछ को ये टीजर पसंद आ रहा है तो कुछ की नजरों में मेकर्स की तरफ से नया नहीं परोसा गया है.
ये मुंबई नहीं बॉम्बे की कहानी है जब सड़कों पर हिंसा का बोलबाला था, गुंडो को राज था और लोगों के मन में सिर्फ दहशत. कुछ ऐसा ही अहसास देने वाला है हाल ही में रिलीज हुआ मुंबई सागा का जोरदार टीजर जहां पर जॉन अब्राहम का गुंडा अंदाज डराने वाला है तो वहीं इमरान हाशमी का पुलिस वाला रोल दर्शकों को इंप्रेस करने जा रहे हैं. अब कौन किसे खत्म करता है, कहानी उसी के बारे में हैं. मुंबई सागा का टीजर रिलीजMore Related News
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.