
Mulank 3 Jyotish 26 December 2023 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे
AajTak
Mulank 3 Jyotish 26 December 2023 Numerology Prediction: अंक 3 के लिए आज का दिन शुभ सूचक है. घर में अतिथि आएंगे. प्रियजनों से भेंट मुलाकात होगी. सभी संबंधों में शुभता रहेगी. वाणिज्यिक प्रयासों में सफलता पाएंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी.
नंबर 3 26 दिसंबर 2023 का मूलांक 8 और भाग्यांक 9 है. अंक 3 के लिए आज का दिन शुभ सूचक है. घर में अतिथि आएंगे. प्रियजनों से भेंट मुलाकात होगी. सभी संबंधों में शुभता रहेगी. वाणिज्यिक प्रयासों में सफलता पाएंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. परस्पर विश्वास जीतेंगे. उचित प्रस्ताव पाएंगे. मान सम्मान बढ़ेगा. अड़चनें कम होंगी. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. करियर कारोबार में प्रभाव रहेगा. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति गुणवान रूपवान और संस्कारवान होते हैं. सिधांतों पर अटल रहते हें. आज इन्हें साहस पराक्रम बढ़ाना है. अपेछा से अच्छा लाभ होगा. व्यवस्था को बल देंगे. नियम रखेंगे. सामंजस्य व फोकस रखेंगे.
मनी मुद्रा- आर्थिक एवं व्यावसायिक मामलों में रुचि रखेंगे. विभिन्न विषयों में असरदार रहेंगे. अधिकिरयों से बनाकर चलेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढे़ंगे. कार्य विस्तार को बल मिलेगा. पेशेवर अनुकूलता बनाए रहेंगे. आकस्मिक अवसर भुनाएंगे. संबंध संवरेंगे. पद प्रतिष्ठा बनी रहेगी. लेनदेन बढ़ाएंगे.
पर्सनल लाइफ- परिजन प्रसन्न रहेंगे. प्रिय से भेंट होगी. भावनात्मक संतुलन रखेंगे. सकारात्मक निर्णय लेंगे. अपनों के साथ स्मरणीय पल बिताएंगे. रिश्तों मं सहज्रता रखेंगे. करीबियों से भेंट होगी. मेलजोल के अवसर बनेंगे. सुख सौख्य रहेगा. जरूरी बात कहेंगे. मित्र मदद करेंगे. .
हेल्थ ऐंड लिविंग- वातावरण में शुभता का संचार बना रहेगा. परिजन सहयोग देंगे. व्यक्तित्व बल पाएगा. रहन सहन संवरेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 6 8 9
फेवरेट कलर- केशरिया

Makar Sankranti 2026 Date: मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के दुर्लभ संयोग ने लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. एक ओर शास्त्र सूर्य गोचर के दिन संक्रांति मनाने की बात कह रहे हैं, तो दूसरी ओर एकादशी के नियम खिचड़ी पर्व की तारीख पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में सही तिथि जानना श्रद्धालुओं के लिए जरूरी हो गया है. तो आइए जानते हैं इस पर्व की सही तिथि.

Aaj 13 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 13 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि दोपहर 15.17 बजे तक फिर एकादशी तिथि, विशाखा नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में शाम 17.21 बजे तक फिर वृश्चिक में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.09 बजे से दोपहर 12.51 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.07 बजे से दोपहर 16.26 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

Reuters की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत सरकार Apple, Samsung और अन्य मोबाइल कंपनियों से उनके ऑपरेटिंग सिस्टम का सोर्स कोड साझा करने को कह रही है, और 83 नए सुरक्षा मानक लागू करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों को किसी भी बड़े सॉफ़्टवेयर अपडेट से पहले सरकार को सूचित करना होगा. हालांकि, भारत सरकार की आधिकारिक एजेंसी PIB ने इस रिपोर्ट को फर्जी और भ्रामक बताया है.

यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देखना है तो खुद में बहुत सहनशीलता पैदा करनी होगी क्योंकि सिस्टम पर विश्वास तो बन नहीं पा रहा. एग्जाम देकर लंबा इंतजार करना फिर अगर परीक्षा कैंसिल होती है तो दिल में पत्थर रखकर री-एग्जाम, रिजल्ट और जॉइनिंग तक इंतजार करना. सरकार लगातार कह रही है लेकिन परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्थाएं अब तक एक ऐसा पारदर्शी और स्वच्छ सिस्टम तैयार नहीं कर पाईं.









