
MS Calculator: आपकी भी सैलरी 30 हजार है तो ऐसे करें मैनेज, बचेगा पैसा... सभी खर्चे भी होंगे पूरे!
AajTak
हमारे देश में अधिकतर लोगों की सीमित आय है, 30 हजार से 40 हजार तक मंथली इनकम है. ऐसे में इस बात को लेकर चिंता होती है कि बचत नहीं कर पा रहे हैं फिर आगे की राह कैसे कटेगी, यानी कुछ साल के बाद खर्चे और बढ़ जाएंगे, फिर कैसे मैनेज होगा.
रमेश की तरफ आपकी भी सैलरी 30 हजार रुपये के आसपास है? इतने पैसे में घर चलाना मुश्किल हो रहा है? दरअसल हमारे देश में ये समस्या आम है. क्योंकि अधिकतर लोगों की सीमित आय है. ऐसे में इस बात को लेकर चिंता होती है कि बचत नहीं कर पा रहे हैं फिर आगे की राह कैसे कटेगी, यानी कुछ साल के बाद खर्चे और बढ़ जाएंगे, फिर कैसे मैनेज होगा.
यहां हम आपको में रमेश के बारे में बता रहे हैं, रमेश फिलहाल 27 साल का है, और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. रमेश की मंथली इनकम 30,000 रुपये है. वो सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करना चाहता है. लेकिन पैसा बचता नहीं है. रमेश को पता है कि उसकी आय सीमित है. इसलिए वो अब इसी इनकम के साथ सही वित्तीय प्लानिंग करना चाहता है, ताकि आगे चलकर एक छोटा घर, शादी का खर्च और बाकी जरूरतें पूरी हो सके.
वित्तीय सलाहकार के मुताबिक रमेश को सबके पहले अपनी आय को दो भागों में बांटना होगा. एक भाग जरूरी खर्चों के लिए... जिसमें घर का किराया, ग्रोसरी, बिजली, पानी, इंटरनेट, ट्रांसपोर्ट और हेल्थ के लिए किए गए खर्च शामिल हो. रमेश को इसके लिए Monthly Spending Calculator (MS Calculator) की मदद लेनी होगी.
जैसा कि रमेश की आमदनी 30 हजार रुपये है, इसमें से 50 फीसदी आवश्यक खर्च के लिए, यानी 15000 रुपये. - घर का किराया: करीब 6,000 रुपये. - राशन और बाकी घरेलू खर्च: 5,000 रुपये. - बिजली, पानी, इंटरनेट: 2,000 रुपये. - ट्रांसपोर्ट: 1,500 रुपये. - हेल्थ: 500 रुपये
अब बात दूसरे भाग की, यानी बाकी के 15 हजार रुपये कैसे खर्च होंगे, इसमें मनोरंजन, घूमना-फिरना, हेल्थ इंश्योरेंस और सबसे खास निवेश शामिल है. रमेश को सबसे पहले अपनी इनकम का 20 फीसदी हिस्सा बचाना होगा, जो कि 6000 रुपये होता है. अब इस 6000 रुपये को मंथली SIP में लगाना होगा, इसके अलावा हेल्थ/टर्म इंश्योरेंस पर 1000 रुपये महीने खर्च कर सकते हैं, बाकी 1000 रुपये महीने इमरजेंसी फंड के तौर एक अलग अकाउंट में रखें.
- SIP (म्यूचुअल फंड्स): 6,000 रुपये. - इमरजेंसी फंड: 1,000 रुपये. - हेल्थ/टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम: 1,000 रुपये. - लाइफ स्टाइल और मनोरंजन पर 4000 रुपये खर्च कर सकते हैं, जिसमें कपड़े, बाहर खाना, मूवी, घूमना वगैरह शामिल होगा. - कर्ज चुकाने में (EMI): 3,000 रुपये.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










