
MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश और ओलों से परेशान हुए किसान, इन इन फसलों को हुआ है भारी नुकसान
ABP News
MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में शनिवार रात तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. किसानों का कहना है शाम को 30 मिनट तेज गति से ओले गिरने से लहसुन और प्याज के साथ चना के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
Rain and Hailstones in Madhya Pradesh: कुछ दिनों पहले जिस मावठे की बारिश का इतंजार किसान कर रहे थे, वह आफत बनती जा रही है. बारिश के साथ ओले भी मुसीबत बन कर बरसे हैं. इससे फसलों को खराब होने का खतरा मंडरा रहा है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में शनिवार रात तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. बेमौसम बारिश यानी मावठे के साथ शनिवार को मक्का के बराबर ओले भी गिरे, किसानों का कहना है शाम को 30 मिनट तेज गति से ओले गिरने से लहसुन और प्याज के साथ चना के फसल को नुकसान हुआ है.
मौसम में बदलाव शुक्रवार से ही शुरू हो गया था. भोपाल, राजगढ़, अशोकनगर, गुना, शाजापुर, हरदा और निवाड़ी सहित कई जिलों में शीत लहर शुरू हो गई है. गौरतलब है कि पृथ्वीपुर, मडिया सहित अशोकनगर क्षेत्र के मुंगावली ब्लॉक के दो दर्जन गांवों में जमकर ओले गिरे. पठारी, सहराई, देवरछी, चिरौली, गुंडा, बमोरी, बम्मन खिरिया, अमनचार, जनकपुर, कारातला, बजाबन, कनेरा, ढिमचौली, घाटबमुरिया, बाबरौद, बल्कचक्क, टांडा, टांडा चक्क, नरखेड़ा, मल्हारगढ़, के अलावा कई गांवों में बीती रात में ओले गिरे थे.
