
Monthly Salary Saving Tips: 50 हजार रुपये है सैलरी, हर महीने आपको कितना बचाना चाहिए? ये है गणित
AajTak
अगर आपकी सैलरी हर महीने 50 हजार रुपये के आसपास है तो हम आपको सटीक गणित के जरिये बताते हैं कि कितना बचत करना चाहिए. और उसे कहां निवेश करें, ताकि भविष्य में वो बड़ा फंड बन सके, और मुसीबत में काम आए. वैसे सैलरी अगर 20 हजार रुपये भी है तो आप इस फॉर्मूल से बच कर सकते हैं.
कमाते हैं लाखों हर महीने, सोचते हैं बचाने की, पर बच नहीं पाता, अधिकतर नौकरी-पेशा लोगों का यही रोना है. फिर खुद को दिलासा दिलाने के लिए कहते हैं, जब सैलरी (Salary) थोड़ी बढ़ जाएगी, तब कुछ पैसा बचेगा. उसे कहीं लगाएंगे ताकि भविष्य में काम आए. क्या आप भी पैसे नहीं बचा पाते हैं, और आपका भी यही तर्क है? यकीन मानिए, जो लोग ये रटते हैं कि सैलरी बढ़ने के बाद कुछ पैसे बचाएंगे, वो कभी नहीं बचा पाएंगे. क्योंकि बचत के लिए सैलरी बढ़ोतरी (Salary Increase) का इंतजार कभी खत्म नहीं होता है. अगर आप चाहें तो जितनी सैलरी है उसी में से बचत कर सकते हैं. इसके लिए इच्छाशक्ति और बेहतर प्लान की जरूरत है. आज हम आपको बचत कैसे और कितना करें, इस बारे में कुछ टिप्स देंगे.
20 हजार रुपये वाले भी कर सकते हैं बचत
अगर आपकी सैलरी 20000 रुपये महीने भी है, तो आप इसमें से बढ़िया बचत कर सकते हैं. फॉर्मूला ये है कि सबसे पहले सैलरी आते ही सेविंग (Saving) के लिए निर्धारित राशि को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें, अगर दूसरा अकाउंट नहीं है तो फिर तय कर लें कि बचत के लिए जो राशि निर्धारित है, उसे हरगिज हाथ नहीं लगाएंगे. अगर आप बचत को लेकर गंभीर नहीं हैं, तो शुरुआत में केवल अपनी सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा बचाएं. यानी शुरुआती 6 महीने तक 2000 रुपये महीने बचाएं.
आज के दौर में लोगों को 50,000 रुपये महीने सैलरी मिल जाती है. अगर आपकी भी सैलरी 50 हजार रुपये के आसपास है तो हम आपको सटीक गणित के जरिये बताते हैं कि आपको हर माह कितना बचत करना चाहिए. और उसे कहां निवेश करें, ताकि भविष्य में वो बड़ा फंड बन सके, और मुसीबत में काम आए.
अगर आप शादी-शुदा हैं, और दो बच्चे हैं. तो भी आप 50000 रुपये की सैलरी में से बचत कर सकते हैं. सामान्य तौर पर नौकरी-पेशा लोगों को खासकर प्राइवेट जॉब करने वालों को, हर महीने अपनी सैलरी में से करीब 30 फीसदी राशि बचानी चाहिए. यानी नियम कहता है कि 15 हजार रुपये हर महीने बचना चाहिए. अगर आपकी सैलरी 50 हजार है और आप हर महीने उसमें 15 हजार रुपये नहीं बचा रहे हैं तो फिर निवेश के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे, आपको तुरंत सोचने की जरूरत है.
शुरुआती कदम 10 फीसदी बचत से उठाएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










