
Monsoon Hair Problems: बारिश का पानी बालों को कर रहा है बर्बाद? ये टिप्स अपनाकर लाएं मजबूती
AajTak
Monsoon Hair Problems: बारिश के मौसम में कई सारे बैक्टीरिया भी पनपते हैं, जिनसे स्किन इंफेक्शंस से लेकर रैशेज तक की समस्या हो सकती है. इसके साथ ही बारिश में बार-बार बाल भी गीले हो जाते हैं, जिससे स्कैल्प इंफेक्शन और बालों की ढेरों समस्याएं भी लेकर आती हैं. ऐसे में इनकी केयर करना जरूरी होता है.
मॉनसून का मौसम सभी की लाइफ में खुशियां लाता है और मौसम सुहाना हो जाता है. गर्मियों को दूर भगाने वाला मॉनसून खुशियों के साथ कई तरह की परेशानियां भी लाता है. इस मौसम में कई सारे बैक्टीरिया भी पनपते हैं, जिनसे स्किन इंफेक्शंस से लेकर रैशेज तक की समस्या हो सकती है. इसके साथ ही बारिश में बार-बार बाल भी गीले हो जाते हैं, जिससे स्कैल्प इंफेक्शन और बालों की ढेरों समस्याएं भी लेकर आती हैं. ऑयली स्कैल्प, चिपचिपे बाल, डैंड्रफ और खुजली, मॉनसून के दौरान होने वाली सबसे आम समस्याएं हैं. अगर इन पर तुरंत ध्यान न दिया जाए, तो यह आपके बालों की जड़ों को कमजोर कर सकता है और बालों के झड़ने का कारण बन सकता है, जिससे हेयर फॉल भी बढ़ सकता है. ऐसे में आपको मॉनसून में बालों को हेल्दी रखने के लिए कुछ खास हेयर केयर टिप्स फॉलो करने की जरूरत है. चलिए जानते हैं.
1. बालों में तेल लगाएं हेयर ऑयल में ऐसे तत्व होते हैं जो न केवल आपके बालों को मजबूत और पोषण देते हैं, बल्कि बारिश के मौसम में स्कैल्प के अलग-अलग इंफेक्शंस से लड़ने में भी आपकी मदद करता है. आपको मॉनसून में हफ्ते में कम से कम दो बार गर्म तेल से मालिश शामिल करें ताकि आपके बालों के रोमछिद्रों में ब्लड फ्लो बढ़े और हेयर फॉल रुक जाए.
2. बारिश का पानी धोएं मॉनसून में बालों की देखभाल करने के लिए सबसे जरूरी है कि अगर आपके बाल बारिश में भीग जाएं, तो अपने बालों को धोएं. जब आप भीग जाते हैं, तो आपके बालों में जमा बारिश के पानी की एसिडिटी आपके स्कैल्प के pH में इंबैलेंस कर सकती है, जिससे बालों की समस्याएं बढ़ सकती हैं. अगर आप अच्छा और हेल्दी शैम्पू-कंडीशनर इस्तेमाल करेंगे, तो आपकी स्कैल्प के ग्लैंड्स ज्यादा तेल (सीबम) नहीं निकालेंगी और बालों से जुड़ी कई समस्याएं कम हो जाएंगी.
3. अपने बालों को ड्राय रखें बालों की देखभाल का एक जरूरी बात जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, वह मॉनसून में स्कैल्प और बालों को ड्राय रखना है. याद रखें कि गीले होने पर आपके बाल नाजुक और सबसे कमजोर होते हैं. धोने के बाद, बालों का झड़ना कम करने के लिए अपने स्कैल्प को जल्दी से ड्राय कर लें. अपने बालों को नेचुरली हवा में सूखने दें, और गीले होने पर बालों को बांधें नहीं. इसके अलावा, मानसून में बाहर जाते समय अपने बालों को ढकने के लिए छाते, टोपी या स्कार्फ जैसे जरूरी सामान का इस्तेमाल करें.
4. समझदारी से कंघी करें मॉनसून में बालों को कंघी करते वक्त बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है. बालों को आसानी से सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी चुनें. ध्यान रखें कि कंघी के दांतों के बीच काफी जगह हो ताकि कंघी करते समय बाल टूटें नहीं. गीले बालों में तुरंत कंघी न करें क्योंकि इससे टूटने की संभावना ज्यादा होती है.
5. हेयर ट्रीटमेंट्स बालों के टूटने और मॉनसून में झड़ने से बचने के लिए एक आसान हेयर केयर टिप है कि बालों की चमक और कोमलता बढ़ाने के लिए हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनर लगाएं. आप कंडीशनर को बालों की पूरी लंबाई पर लगाकर 15 मिनट के लिए गर्म तौलिये में लपेट सकते हैं. इसकी गर्मी कंडीशनर को आपके बालों की जड़ों में गहराई तक पहुंचने में मदद करेगी और मानसून में होने वाले एक्स्ट्रा ड्रायनेस से बचाएगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया है. ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने सेशन 1 परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वे नई तारीखों को जान लें. अब ये परीक्षाएं 21 जनवरी से लेकर 29 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

OnePlus ने अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाले अपने फोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दो फोन्स को लॉन्च किया है, जिनमें 9000mAh की बैटरी दी गई है. ये किसी फ्लैगशिप फोन में मिलने वाली बैटरी के मुकाबले दोगुनी है. स्मार्टफोन्स दमदार प्रोसेसर के साथ आते हैं और इनमें 50MP का रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी खास बातें.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ब्रिटेन के बीच मुस्लिम ब्रदरहुड को लेकर काफी समय से चल रहे तनाव का असर अब शिक्षा क्षेत्र में साफ दिखने लगा है. तनाव के चलते अब यूएई सरकार ने ब्रिटेन में पढ़ाई करने वाले अपने इच्छुक उम्मीदवार को दी जाने वाली सरकारी फंडिंग और स्कॉलरशिप में कटौती करने का फैसला किया है. ये फैसला उन छात्रों पर ज्यादा प्रभाव डालेगा, जो सरकारी सहायता के भरोसे ब्रिटेन के विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं.

आज के डिजिटल दौर में रिश्ते भी सोशल मीडिया से काफी प्रभावित हो गए हैं. प्यार, दोस्ती और ट्रस्ट केवल आमने-सामने तक सीमित नहीं रह गए हैं बल्कि इंस्टाग्राम की स्टोरी तक पहुंच गए हैं और अब तो उनके भी टेस्ट होने लगे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपने पार्टनर की लॉयल्टी टेस्ट करने के लिए हाथों पर गर्म चाय गिरा रहे हैं.

Aaj 9 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 9 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 13.40 बजे तक फिर हस्त नक्षत्र, चंद्रमा- कन्या में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.07 बजे से दोपहर 12.49 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.10 बजे से दोपहर 12.28 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.








