
Mobikwik और Vishal Mega Mart... दोनों IPO की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, निवेशक मालामाल!
AajTak
बुधवार को 10 बजे इन दोनों चर्चित आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई है. बीएसई पर Mobikwik के शेयर 442.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 279 रुपये की तुलना में 58.5 फीसदी ज्यादा है. वहीं NSE पर इसके शेयर 440 रुपये पर लिस्ट हुए.
शेयर बाजार में आज दो IPO की धमाकेदार एंट्री हुई है, जिसने निवेशकों की वेल्थ में इजाफा किया है. इन IPO के जरिए शेयर अलॉटमेंट लिस्ट में आने वाले लोगों का अमाउंट 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. स्टॉक मार्केट में एंट्री के पहले ही दिन Mobikwik के शेयरों ने निवेशकों को 58 फीसदी से ज्यादा का प्रीमियम दिया है. वहीं विशाल मेगा मार्ट के शेयरों ने एंट्री लेते ही 41 फीसदी का प्रीमियम दिया है.
बुधवार को 10 बजे इन दोनों चर्चित आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई है. बीएसई पर Mobikwik के शेयर 442.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 279 रुपये की तुलना में 58.5 फीसदी ज्यादा है. वहीं NSE पर इसके शेयर 440 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 57.7 फीसदी ज्यादा है.
Vishal Mega Mart के शेयरों की भी शानदार शुरुआत हुई है. जिसके शेयर आज बीएसई पर 110 रुपये पर लिस्ट हुए है, जो इसके इश्यू प्राइस 78 रुपये की तुलना में 41 फीसदी ज्यादा है. वहीं NSE पर इसके शेयर 104 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस की तुलना में 33.3 फीसदी अधिक है.
कितनी हुई कमाई?
Mobikwik IPO में निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए 14,787 रुपये का निवेश करना था, जिसके बदले उन्हें 53 शेयर मिलते. यानी कि अगर किसी को इस आईपीओ का एक लॉट भी मिला होगा तो उसके 14,787 रुपये 23,481 रुपये हो चुके होंगे. वहीं Vishal Mega Mart के आईपीओ में निवेशकों को एक लॉट के लिए ₹14,820 का निवेश करना था, जिसके बदले उन्हें 190 शेयर मिलते. ऐसे में अगर किसी को इस आईपीओ में एक लॉट भी मिले होंगे तो उसके 14,820 रुपये, 20896 रुपये हो गए होंगे.
कब खुला था आईपीओ?

TCS Q3 Results: आ गया देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का रिजल्ट, मुनाफा घटा... फिर भी डबल डिविडेंड का ऐलान
TCS Q3 Results: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा 14% गिरकर 10,720 करोड़ रुपये रहा है.












