
MMS लीक कराने में खेसारी लाल यादव का हाथ? सालों बाद बोलीं त्रिशा- पवन सिंह का नाम...
AajTak
त्रिशा का MMS लीक करने में क्या पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का हाथ था? त्रिशा पवन के नाम से साफ इनकार किया और बोलीं मैं खेसारी का भी नाम नहीं लूंगी. लेकिन उन्होंने ये जरूर बताया कि उनके खिलाफ ये साजिश इंडस्ट्री के ही एक बड़े ग्रुप ने की है. वो आजतक इस मामले में केस लड़ रही हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का MMS वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. त्रिशा उस वक्त भोजपुरी सिनेमा की उभरती अदाकारा थीं, लेकिन इस इंसीडेंट के बाद जैसे उनके करियर पर ग्रहण लग गया था. उन्हें इंडस्ट्री से लगभग बाहर ही कर दिया गया था. हाल ही में त्रिशा ने इस पर सालों बाद खुलकर बात की.
त्रिशा ने बताया कि ये उनके करियर के शुरुआती दिनों की तस्वीर थी, जिसे एक महिला रूम मेट ने धोखे से बनाया था. इसके बाद वो तनाव से गुजरीं. त्रिशा ने इसे एक साजिश करार देते हुए बताया कि एक इंडस्ट्री के ही एक बड़े ग्रुप का काम था. क्योंकि एक्ट्रेस ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया था, इसलिए उनकी प्राइवेट फोटोज लीक की गई थीं.
बदनाम करने में पवन-खेसारी का हाथ?
निधि झा से बातचीत में त्रिशा बोलीं- मुझपर इल्जाम लगे कि मैंने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया था. बने बनाए करियर को मैं अपने हाथों क्यों चौपट करूंगी. मेरा एक गाना निकलता है, खेसारी जी के साथ और उसके 5 दिन बाद ही मेरे पास धमकी भरे कॉल आने शुरू हो जाते हैं. करियर के शुरुआती दिनों में मैं जिस लड़की के साथ रूम शेयर करती थी उसने मेरा एक फोटो वायरल कर दिया था. ये मैंने देखा है कि एक लड़की ही एक लड़की की दुश्मन होती है. मैंने खेसारी लाल यादव का एक गाना किया था, 'बोल बम' का, उसके एक महीने बाद ही ये सब हुआ था.
मैं तब अंकुश राजाजी के सेट पर थी, एक गाने की शूट कर रही थी, लेकिन उन्होंने वो गाना आज भी रिलीज नहीं किया है. पता नहीं क्या वजह है! ये बात तो साफ है कि इंडस्ट्री से बहुत बड़े ग्रुप का इसमें हाथ है.
पूछे जाने पर कि क्या वो खेसारी लाल यादव या पवन सिंह की ओर इशारा कर रही हैं? क्योंकि भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन और खेसारी- ये दो ही ग्रुप चलते हैं. तो त्रिशा ने कहा- मुझे नहीं लगता कि पवन जी के ग्रुप से ऐसा कुछ हुआ होगा. वो इंसान मुंह से बहुत मजाक करते हैं, मैंने अभी साढ़े 3 साल बाद जाकर फिर से उनके साथ काम किया. लेकिन उस इंसान ने मुझे थोड़ा सा भी रियलाइज नहीं होने दिया. मैं उनको कभी गलत नहीं बोलूंगी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











