
Milad un Nabi Special: क्यों मुसलमान बन गईं पैगंबर मोहम्मद पर रोज कूड़ा फेंकने वाली बूढ़ी औरत?
AajTak
Milad un Nabi Special: पैगंबर मोहम्मद ( जिन्हें आखिरी नबी भी कहा गया है ) से एक बुजुर्ग महिला मन ही मन इतनी ज्यादा नफरत करने लगी थीं कि हर रोज उनके ऊपर कूड़ा फेंकती थी. लेकिन एक दिन अचानक ऐसा क्या हुआ जो वह मुसलमान बन गई.
पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर इस्लाम में कई तरह की कहानियां प्रचालित हैं. इनमें कई कहानियां ऐसी हैं, जो इस्लाम से जुड़ी पुरानी दीन की किताबों में या बुजुर्ग जानकारों से अक्सर सुनने को मिल जाती हैं. ऐसी ही एक कहानी एक बुजुर्ग महिला की भी है, जो संभवत: यहूदी धर्म वास्ता रखती होंगी. हालांकि, उनके धर्म के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन कहा जाता है कि वह मोहम्मद साहब से काफी नफरत करती थी. लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया.
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद को आसमान से (अल्लाह की ओर से) संदेश मिला था और वे अध्यात्म राह पर मुड़कर इस्लाम का प्रचार करने में जुट गए. कम समय में ही शांत स्वभाव और अच्छे व्यवहार वाले पैगंबर मोहम्मद ( जिन्हें आखिरी नबी भी कहा गया है ) काफी मशहूर हो गए, जो लोग नए पंथ को लेकर उनका समर्थन करते थे, वो उनसे जुड़ते गए तो वहीं जो दूसरे पंथों को मानते थे, वो उनसे चिढ़ते भी इतना ही ज्यादा थे. इन्हीं लोगों में शामिल एक बुजुर्ग महिला भी थीं, जो पैगंबर मोहम्मद से मन ही मन नफरत करने लगी थीं.
रोज फेंकती थीं कूड़ा इस्लाम से जुड़ी कहानियों में बताया जाता है कि उस बुजुर्ग महिला का घर, एक ऐसे इलाके में था, जहां से रोज पैगंबर मोहम्मद का भी गुजरना होता था. बुजुर्ग महिला को पैगंबर मोहम्मद से इतनी ज्यादा नफरत थी कि जब भी वे उसके घर के पास से गुजरते, रोज उनके ऊपर कूड़ा फेंक दिया जाता.
हालांकि, पैगंबर इस बात का बिल्कुल भी बुरा नहीं मानते और कूड़ा अपने ऊपर पड़ने के बावजूद सीधा आगे बढ़ जाते. इस्लामिक जानकारों की मानें तो कभी पैगंबर ने इस बात की शिकायत या कोई सवाल भी उस बुजुर्ग महिला से नहीं किया और ना ही उन्होंने अपना रास्ता बदला.
अचानक कूड़ा फेंकना किया बंद
हालांकि, बुजुर्ग महिला के मन में नफरत इतनी ज्यादा थी कि वह रोज इस काम को करती और मन से खुश हो जाती है. दिन ऐसे ही बीत रहे थे कि अचानक उस बुजुर्ग महिला की ओर से कूड़ा फेंकना बंद हो गया.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.










