
MG Hector का नया अवतार हुआ लॉन्च, अब E20 फ्यूल पर दौड़ेगी एसयूवी, जानें क्या है ख़ास
AajTak
2025 MG Hector: एमजी मोटर ने साल 2019 में भारतीय बाजार में अपनी हेक्टर के साथ ही एंट्री की थी. अब कंपनी ने इस एसयूवी को एक बार फिर से नए सरकारी नियमों के अनुसार E20 फ्यूल वाले इंजन के साथ अपडेट किया है.
JSW MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी MG Hector को नए सरकारी नियमों के अनुसार अपडेट कर बाजार में लॉन्च किया है. इस एसयूवी को कंपनी ने अब नए E20-अनुरूप इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. सरकार के नए नियम के अनुसार 1 अप्रैल, 2025 के बाद निर्मित पेट्रोल वाहनों में E20 फ्यूल वाले इंजन को दिया जाना अनिवार्य है.
भारत सरकार के आदेश के आधार पर एमजी मोटर ने 31 मार्च, 2025 से E20 Hector का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी अपने मिडनाइट कार्निवल ऑफर के तहत हेक्टर पर 4 लाख रुपये तक के विशेष लाभ भी दे रही है. यह 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 2 साल की रोडसाइड असिस्टेंस के अलावा 2 साल या 1 लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आ रही है. कंपनी का दावा है कि ये ऑफर वैल्यू-फॉर-मनी है जो 5 साल तक की पीस-ऑफ माइंड ओनरशिप प्रदान करता है. इस ऑफर के तहत Hector खरीदने वाले 20 लक्की विजेताओं को लंदन का ट्रिप भी दिया जा रहा है.
कैसी है एसयूवी:
हेक्टर दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. जिसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह दो ट्रांसमिशन ऑप्शन में आता है जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है.
दूसरी ओर, 2-लीटर डीजल, स्टेलेंटिस से लिया गया है और ये इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. यानी डीजल इंजन के साथ ग्राहकों को केवल एक ही ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.
वेरिएंट और फीचर्स:

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.









