
Manike Mage Hithe पर Yohani संग झूमती नजर आईं जैकलीन, मिले लाखों लाइक्स
AajTak
व्हाइट आउटफिट में जैकलीन योहनी के हिट गाने Manike Mage Hithe पर डांस करती काफी खुश नजर आ रही हैं. मिनिमल मेकअप के साथ योहानी को भी ब्लैक ड्रेस पहने गाने पर झूमते हुए देखा जा रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं हाल ही में उन्होंने सिंगर योहानी के साथ एक रील साझा की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. व्हाइट आउटफिट में जैकलीन, योहानी का हिट गाना मनिके मागे हिते पर डांस करती काफी खुश नजर आ रही हैं. मिनिमल मेकअप के साथ योहानी को भी ब्लैक ड्रेस पहने गाने पर झूमते हुए देखा जा रहा है. वीडियो पर अभी तक 7 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं. कैप्शन में जैकलीन ने श्रीलंका की सिंगर योहानी की तारीफ की है.
More Related News













