
Mahindra Scorpio N: नई स्कॉर्पियो हुई और भी सेफ, ADAS का एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन और मिलेगा ये ख़ास फीचर, कीमत है इतनी
AajTak
New Mahindra Scorpio N ADAS: महिंद्रा ने अपने बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो एन में कुछ ऐसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं जो कंपनी अब तक अपने किसी भी पेट्रोल-डीजल (ICE) व्हीकल में नहीं दिया है. इसके अलावा लाइनअप में एक और नए वेरिएंट को शामिल किया गया है. देखें डिटेल-
Mahindra Scorpio N ADAS: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Mahindra Scorpio N के नए वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया है. नई स्कॉर्पियो अब पहले से और भी ज्यादा सेफ हो गई है. कंपनी ने इसके नए टॉप-स्पेक्स वेरिएंट 'Z8L' को लॉन्च किया है, जिसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुविधा दी जा रही है. इस ख़ास सेफ्टी फीचर से लैस इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 21.35 लाख रुपये है.
इसके अलावा महिंद्रा ने Scorpio N के लाइनअप को विस्तार देते हुए नए 'Z8T' वेरिएंट को भी लॉन्च किया है. जो पहले से मौजूदा Z8 और ADAS से लैस टॉप-स्पेक्स वेरिएंट Z8L के बीच पोजिशन करेगी. इस वेरिएंट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की सुविधा नहीं दी जा रही है. तमाम अन्य स्मार्ट फीचर से लैस इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 20.29 लाख रुपये तय की गई है.
ADAS के साथ नए स्कॉर्पियो N Z8L वेरिएंट - 6-सीट और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में आती है. जो Z8L वेरिएंट (20.89 लाख-24.95 लाख रुपये) की तुलना में लगभग 46,000 रुपये ज्यादा महंगी है. लेकिन इस नए सेफ्टी फीचर के आगे ये कीमत मामूली है. क्योंकि इस सेफ्टी फीचर सूट में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
महिंद्रा का यह भी कहना है कि स्कॉर्पियो N इसकी पहली पेट्रोल-डीजल SUV है जिसमें स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट जैसे ADAS फ़ीचर दिए गए हैं. इसके अलावा ये फीचर कंपनी के किसी भी अन्य पेट्रोल-डीजल (ICE) व्हीकल में अब तक नहीं दिया गया है. ये वेरिएंट पेट्रोल-डीजल पावरट्रेन के साथ टू-व्हील ड्राइव (2WD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
ADAS फीचर से लैस Scorpio N Z8L के वेरिएंट और उनकी कीमत, रुपयों में एक्स-शोरूम:
नए स्कॉर्पियो एन Z8T वेरिएंट की कीमत Z8 की तुलना में लगभग 1.13 लाख रुपये ज़्यादा है, लेकिन ADAS वाले Z8L वेरिएंट से लगभग 1.06 लाख रुपये कम है. कंपनी ने इस नए Z8T वेरिएंट में भी कुछ ख़ास सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, जो इसे बेहतर बनाते हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर-व्यू मिरर और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











