
Lock Upp: Zeeshan Khan के बेड पर Azma Fallah ने थूका, आग बबूला हुए एक्टर, हुआ खतरनाक झगड़ा, वीडियो
AajTak
शुरुआत यूं हुई, अजमा फल्लाह बेड पर लेटी होती हैं और अचानक से जीशान खान के जूते उठाकर फेंक देती हैं. जीशान को गुस्सा आता है और वह अजमा का पूरा सामान उठाकर फेक देते हैं. दोनों के बीच की लड़ाई बढ़ती ही जाती है.
कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आया है. दरअसल, इस शो में कुछ ऐसा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आए हैं जो शो को मजेदार मसाला दे रहे हैं. इन कंटेस्टेंट्स में जीशान खान और अजमा फल्लाह का नाम शामिल है. जबसे अजमा आई हैं, किसी न किसी 'कैदी' को वह रोज परेशान कर रही हैं. इस बार उनके निशाने पर जीशान खान आए हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म के पुराने शोज से ही देखा गया है कि जीशान खान का गुस्सा कितना तेज है. वह बेहद जल्दी हाइपर होते हैं और नहीं देखते कि सामने कौन हैं.
क्या हुआ पूरा मामला? दरअसल, शुरुआत यूं हुई, अजमा फल्लाह बेड पर लेटी होती हैं और अचानक से जीशान खान के जूते उठाकर फेंक देती हैं. जीशान को गुस्सा आता है और वह अजमा का पूरा सामान उठाकर फेक देते हैं. दोनों के बीच की लड़ाई बढ़ती ही जाती है. अजमा कूड़ा उठाती हैं और जीशान के बेड पर फेकने की कोशिश करती हैं, लेकिन इस बार जीशान रोक लेते हैं. इतने में ही अजमा, जीशान के बेड पर थूक देती हैं. जीशान के गुस्सा का ठिखाना नहीं रहता और वह अजमा का पूरा बेड उलट-पुलट कर देते हैं. जेल में मौजूद सभी कैदी देखते ही रह जाते हैं. हालांकि, निशा रावल और मुनव्वर फारूकी दोनों के बीच की लड़ाई को रोकने की कोशिस करते हैं, लेकिन वह असफल होते नजर आते हैं.
मेकर्स ने इस दौरान का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दोनों की खतरनाक लड़ाई देखी जा सकती है. फैन्स दोनों के इस रवैये को देखकर जबरदस्त तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. वीकेंड पर देखना होगा कि आखिर कंगना रनौत का अजमा फल्लाह और जीशान खान की इन हरकतों पर क्या टेक रहता है. इससे पहले भी अजमा, मंदाना करीमी और निशा रावल को अपने निशान पर ले चुकी हैं. साथ ही अंजली अरोड़ा को भी इन्होंने नहीं छोड़ा है.
Lock Upp में पानी के लिये हुई Mandana-Azma की गंदी फाइट, क्या होगा Kangana Ranaut का एक्शन?
बता दें कि पाकिस्तानी ब्यूटी ब्लॉगर अजमा फल्लाह 'लॉक अप' से पहले 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 13' में अपना गुस्सैल अवतार दिखा चुकी हैं. कॉन्ट्रोवर्सी के लिए अजमा फल्लाह किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं. इनका अंदाज सभी में अलग है. देखा जाए तो अजमा की बदौलत 'लॉक अप' की टीआरपी पहले से ज्यादा बेहतर होती नजर आ रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











