
Liger First Glimpse Out: झुग्गी में पला चायवाला लगाएगा सबकी 'वाट', विजय देवरकोंडा की 'किक बॉक्सिंग' उड़ाएगी होश
AajTak
स्पोर्ट्स ड्रामा लाइगर की ये झलक देख आपकी फिल्म देखने की बेताबी और बढ़ जाएगी. ये कहानी है एक बॉक्सर की, जो मुबई की झुग्गियों में पला बढ़ा है और चाय की दुकान चलाता है. कैसे वो आज इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश को रीप्रेजेंट कर रहा है, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसे किन परिस्थितियों का सामना पड़ा है?
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मचअवेटेड फिल्म लाइगर की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. नया साल शुरू होने से पहले और 2021 के आखिरी दिन फैंस को ट्रीट देते हुए मेकर्स ने लाइगर की पहली झलक रिलीज कर दी है.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












