
Last Date Offer: आज आखिरी मौका, आधी कीमत पर मिल रहा है 1 टन का ब्रॉन्डेड AC
AajTak
AC 1 ton: टाटा क्लिक के पोर्टल पर चल रहे सेल Cliqathon का आज आखिरी दिन है और इस सेल में स्प्लिट एसी से लेकर विंडो एसी तक के विभिन्न ब्रांडों पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. इस सेल में न्यूनतम महज 1,099 रुपये की ईएमआई पर 1 टन का ब्रांडेड एसी उपलब्ध है.
Summer AC Sale: इस साल गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है और पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा है. हाल ऐसा है कि अप्रैल में ही लोगों को मई-जून की गर्मी का एहसास हो रहा है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एसी-कूलर की खरीदारी कर रहे हैं. बढ़ी मांग को देखते हुए कुछ कंपनियां अपने एसी के दाम भी बढ़ा चुकी हैं. हालांकि इसके बाद भी लोगों के पास कम दाम में और भारी डिस्काउंट पर सस्ते में एसी खरीदने के विकल्प उपलब्ध हैं.
आज सेल का आखिरी दिन
टाटा क्लिक के पोर्टल पर चल रहे सेल Cliqathon का आज आखिरी दिन है और इस सेल में स्प्लिट एसी से लेकर विंडो एसी तक के विभिन्न ब्रांडों पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस सेल में न्यूनतम महज 1,099 रुपये की ईएमआई पर 1 टन का ब्रांडेड एसी उपलब्ध है. अलग-अलग ब्रांडों के एसी मॉडलों पर इस सेल में 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी की एक्स्ट्रा छूट भी दी जा रही है.
ICICI के कार्ड पर एक्स्ट्रा छूट
इस सेल में Whirlpool के तीन मॉडलों पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें से दो Magicool Convert Pro और Supreme Cool Xpand तो फाइव स्टार एसी हैं और 1.5 टन कैपेसिटी वाले हैं. Whirlpool का ही एक टन वाला थ्री स्टार एसी सबसे कम कीमत पर सेल में उपलब्ध है. इस पर 39 फीसदी का ऑफ दिया जा रहा है. इसमें आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड का ऑफर जोड़ दें तो यह 2 हजार रुपये और सस्ता हो जाएगा. इस तरह इसकी ईएमआई 11 सौ रुपये से भी नीचे आ जाती है.
विंडोज एसी पर भी खूब ऑफर

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










