
Lalit Modi-Sushmita Sen Dating: 'उनके लाइफ का निर्णय...', सुष्मिता सेन संग पिता के रिश्ते पर बोले रुचिर मोदी
AajTak
रुचिर मोदी आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की दो संतानों में से एक हैं. रुचिर मोेदी की मां मीनल का दिसंबर 2018 में कैंसर के चलते निधन हो गया था.
ललित मोदी द्वारा सुष्मिता सेन को डेट करने को लेकर खुलासा किए जाने के बाद से भले ही सोशल मीडिया में खलबली मच गई हो, लेकिन उनका परिवार इसे लेकर पूरी तरह बेपरवाह है. ललित मोदी करप्शन के आरोपों के बाद साल 2010 में लंदन भाग गए थे. लेकिन डेटिंग की खबरें सामने आते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.
ललित के बेटे रुचिर मोदी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'मैं पर्सनल पारिवारिक मामलों पर टिप्पणी करने से बचना पसंद करता हूं, लेकिन व्यापार या अन्य मामलों के संबंध में टिप्पणी करने में हमेशा खुशी होती है.'
रुचिर (28) ललित मोदी की दो संतानों में से एक हैं. रुचिर के अनुसार परिवार को पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ ललित मोदी के अफेयर्स के बारे में पता था. लेकिन वे परिवार के अन्य सदस्यों के व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं. लंदन में अपने पिता के साथ रहने वाले रुचिर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो टिप्पणी नहीं करना पसंद करता हूं क्योंकि हम व्यक्तिगत मामलों पर फैमिली पॉलिसी के तहत टिप्पणी नहीं करते हैं.'
इससे पहले ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ शादी करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने इस पर अपने बाद वाले पोस्ट में सफाई दी. उस पोस्ट में ललित मोदी ने, 'वह ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं. परिवार के साथ वह मालदीव और सर्दीनिया गए थे. मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन. आखिरकार एक नई जिंदगी के लिए नई शुरुआत.'
2018 में हुआ था रुचिर की मां का निधन
सुष्मिता संग डेटिंग को लेकर आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ट्वीट किया, ' शादी नहीं की है, बस एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वो भी एक दिन होगा.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










