Lakhimpur Kheri Incident: मृत किसानों के परिजनों ने अबतक नहीं किया अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल
AajTak
लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Incident) में मारे गए किसानों का अंतिम संस्कार अबतक नहीं हुआ है. अब चारों किसानों के परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है.
लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Incident) में मारे गए किसानों का अंतिम संस्कार अबतक नहीं हुआ है. अब चारों किसानों के परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि उनको शक है कि किसानों की मौत गोली मारे जाने से हुई.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.