
Laal Singh Chaddha Box Office Day 8: 60 करोड़ में सिमट जाएगी लाल सिंह चड्ढा? खराब कमाई में शाहरुख की 'जीरो' को पछाड़ा
AajTak
रिलीज के 8 दिन बाद आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को फ्लॉप करार कर दिया गया है. 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई कम होती जा रही है. माना जा रहा कि इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 60 करोड़ रुपये में सिमट जाएगा. शाहरुख की 'जीरो' को पीछे छोड़ यह Khans की सबसे बड़ी डिजास्टर बन गई है.
Laal Singh Chaddha Box Office Day 8: रिलीज के आठ दिन बाद आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को फ्लॉप करार कर दिया गया है. बढ़ते दिनों के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई कम होती जा रही है. पहले तीन दिन में किसी तरह 27.96 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली यह फिल्म अब खास कलेक्शन नहीं कर पा रही है. इसी के साथ आमिर खान और फिल्म के मेकर्स के अरमान बॉक्स ऑफिस के तूफान में बह गए हैं.
फ्लॉप हो चुकी है 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर खान की यह फिल्म 11 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार पर रिलीज हुई थी. इसका क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' से हुआ था. माना जा रहा था कि 'लाल सिंह चड्ढा', अक्षय की फिल्म को धूल चटा देगी, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि यही फिल्म खुद भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ेगी.
कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर 'लाल सिंह चड्ढा' ने 11.50 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. 2022 की सबसे बड़ी ओपनर्स में इसका नाम पांचवे नंबर पर आया. हालांकि आने वाले दिनों में टिकट विंडो पर दर्शक इसके लिए पहुंचने कम हो गए. दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में 35 से 40% की गिरावट आई थी. साथ ही इसके शो भी कैंसिल होने शुरू हो गए थे.
और भी ज्यादा गिर गए हैं आंकड़े
शुरूआती तीन दिनों में फिल्म ने 27.96 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का भी इसे कोई खास फायदा नहीं मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार यानी 15 अगस्त को 'लाल सिंह चड्ढा' ने महज 7.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तब से अब तक यह आंकड़ा घट ही रहा है. आमिर खान का कमबैक खराब हो चुका है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











