
KBC: Sharks ने अमिताभ को ऑफर की 100 करोड़ की बिजनेस डील, बिग बी ने तुरंत मांगा साइनिंग अमाउंट, फिर...
AajTak
केबीसी में अमिताभ बच्चन ने शार्क्स के सामने AB टिशू पेपर का बिजनेस आइडिया रखा. अपने इस प्रोडक्ट की खासियत बताने से अमिताभ जरा भी नहीं चूके. शार्क्स ने मेगास्टार के सामने 100 करोड़ की डील रखी. इस बात से एक्साइटेड होकर अमिताभ बच्चन ने शार्क्स से तुरंत साइनिंग अमाउंट मांग डाला. एक्टर का ये अंदाज देख सभी हंस पड़े.
बहुत जल्द शार्क्स की आपके टीवी स्क्रीन्स पर वापसी होने वाली है. शार्क टैंक इंडिया 2 जनवरी 2023 से लौटेगा. शो देखने के लिए एक्साइटेड फैंस को कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर बड़ी ट्रीट मिलने वाली है. ज्ञान के मंच केबीसी के फिनाले वीक में बिजनेस की दुनिया के बड़े शार्क्स पहुंचकर क्विज शो की शान बढ़ाएंगे.अमिताभ के शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होगा. लेकिन ये क्या? यहां तो अमिताभ ने अपना ही बिजनेस आइडिया पिच कर दिया.
अमिताभ का बिजनेस आइडिया सुना क्या?
देश के टॉप शार्क्स के सामने अमिताभ बच्चन ने AB टिश्यू का बिजनेस आइडिया रखा. अपने इस प्रोडक्ट की खासियत बताने से अमिताभ जरा भी नहीं चूके. सबसे मजेदार बात ये रही कि अमिताभ बच्चन को शार्क्स की तरफ से अच्छी डील मिली. शार्क्स को बिग बी का ये आइडिया पसंद आया और उन्होंने मेगास्टार के सामने 100 करोड़ की डील रखी. इस बात से एक्साइटेड होकर अमिताभ बच्चन ने शार्क्स से तुरंत साइनिंग अमाउंट मांग डाला. सदी के महानायक का ये साइड देख शार्क्स खूब हंसे.
अमिताभ की बिजनेस डील लॉक?
प्रोमो में अपना बिजनेस आइडिया पिच करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं- खास महिलाओं के लिए हम लेकर आए हैं AB टिश्यू. इस प्रोडक्ट का फर्स्ट राउंड ट्रायल भी हो चुका है. तो आप हमारे इस प्रोडक्ट में निवेश कर पाएंगे या नहीं? बिग बी के बिजनेस प्रपोजल का जवाब देते हुए अनुपम मित्तल कहते हैं- AB टिश्यू अगर आपके नाम का मार्केट में बिकेगा तो 100 करोड़ हम लगा ही देंगे. इसके बाद अमिताभ छोटी सी अपील करते हैं. वे कहते हैं- एक छोटी सी बात है सर, 100 करोड़ में 25 फीसदी साइनिंग अमाउंट मिलेगा अभी? केबीसी का ये प्रोमो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. फैंस इसे सुपरब बता रहे हैं. प्रोमो देखने के बाद फैंस एपिसोड ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.
केबीसी बंद होने से फैंस निराश

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










