
KBC 14 live updates: गुरुदेव भारत ने की प्ले अलॉन्ग एपिसोड की शुरुआत
AajTak
कौन बनेगा करोड़पति के फ्राइडे एपिसोड का आगाज हो चुका है. प्ले अलॉन्ग एपिसोड को आगे बढ़ाया मध्य प्रदेश की रहने वाली पूजा बोबडे ने. बच्चन साहब का शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शायद यही वजह है कि हर साल की तरह इस साल भी कौन बनेगा करोड़पति सबका फेवरेट बना हुआ है.
KBC 14 live updates: KBC 14 updates: कौन बनेगा करोड़पति के फ्राइडे एपिसोड की शुरुआत हो चुकी है. ये एपिसोड प्ले अलॉन्ग के कंटेस्टेंट्स के लिये रखा गया है. शो की शुरुआत गुरुदेव भारत से हुई. गुरुदेव भारत शो में अपनी पत्नी निर्मला के साथ आये.
एक हजार रुपये के लिये सवाल चित्र में दिखाई गई सब्जी का स्वाद इनमें से कैसा होता है? A- मीठा, B- नमकीन, C- कड़वा, D- खट्टा. गुरुदेव भारत को चित्र में करेला दिखाया गया था. जिसका उन्होंने सही जवाब C- कड़वा दिया.
More Related News













