
KBC में पहुंचे इनकम टैक्स ऑफिसर, दिया एक गलत जवाब, 12.50 लाख कमाने से चूके
AajTak
12 अगस्त को एयर हुए शो के दूसरे एपिसोड में उत्तर प्रदेश के बलिया से आए कंटेस्टेंट, आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर, आशुतोष कुमार पांडे ने अपनी पारी खेली. उन्होंने पहले 11 सवालों के जवाब सही दिए लेकिन 12वें सवाल में वो असफल हो गए. ये सवाल उन्हें 12.5 लाख रुपये जीतने का मौका देता.
टीवी के सबसे बड़े क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' यानी KBC के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है. 11 अगस्त 2025 को शुरू हुए इस शो को हर बार की तरह अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं, और अपनी सॉलिड आवाज और दमदार पर्सनैलिटी से फैंस का दिल फिर से जीत रहे हैं. अगर आप किसी वजह से अपने फेवरेट शो को नहीं देख पाए हैं तो हम आपको बता देते हैं कि बीते एपिसोड में क्या कुछ खास हुआ.
डिप्टी कमिश्नर ने जीती कितनी रकम?
12 अगस्त को एयर हुए शो के दूसरे एपिसोड में उत्तर प्रदेश के बलिया से आए कंटेस्टेंट, आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर, आशुतोष कुमार पांडे ने अपनी पारी खेली. उन्होंने पहले 11 सवालों के जवाब सही दिए लेकिन 12वें सवाल में वो असफल हो गए. ये सवाल उन्हें 12.5 लाख रुपये जीतने का मौका देता.
सवाल था, "कौन सा पुरस्कार, जो मार्क जुकरबर्ग और सर्गेई ब्रिन जैसे टेक लीडर्स ने शुरू किया, 'साइंस का ऑस्कर' कहलाता है?"
ऑप्शन्स- (A) एडिसन पुरस्कार, (B) ब्रेकथ्रू पुरस्कार, (C) मिलेनियम पुरस्कार,(D) यूरेका पुरस्कार.
क्योंकि उनके पास कोई लाइफलाइन बाकी नहीं थी, उन्होंने रिस्क लेते हुए ऑप्शन (C) मिलेनियम चुना, जो कि गलत साबित हुआ. इसका सही जवाब ऑप्शन (B) ब्रेकथ्रू पुरस्कार है. इसके बाद आशुतोष को 5 लाख रुपये से ही संतोष करना पड़ा और इसी ईनामी राशि को वो लेकर घर गए.













