
Katrina Vicky Kaushal wedding की तैयारियां जोरों पर, Salman khan ने की ये खास मदद
AajTak
9 दिसंबर (9 December) के दिन कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. Latest Reports की मानें तो कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी (Wedding) की Preparations में Friend सलमान खान (Salman Khan) भी Help कर रहे हैं. Wedding Venue की Security का ज़िम्मा Salman Khan के Bodyguard Shera ने किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











