
Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding: राजा मानसिंह-रानी पद्मावती सुइट में रुकेंगे विक्की-कटरीना, 1 रात का किराया 14 लाख
AajTak
सिक्स सेंस होटल में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शादी के प्रोग्राम करवाने का जिम्मा डेको इवेंट कंपनी को सौंपा गया है. इसके लिए इस होटल में दोनों के लिए खास सुइट बुक किया गया है.
सिक्स सेंस होटल में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शादी के प्रोग्राम करवाने का जिम्मा डेको इवेंट कंपनी को सौंपा गया है. इसके लिए इस होटल में दोनों के लिए खास सुइट बुक किया गया है.
दोनों के लिए इस होटल के सबसे महंगे सुइट, राजा मानसिंह व रानी पद्मावती बुक रहेगा. इसका वन नाइट स्टे टैरिफ 7 लाख रुपए का है. राजा मानसिंह सुइट में विक्की कौशल और रानी पद्मावती सुइट में कटरीना कैफ रूकेंगी. होटल में सात लाख रुपये के दो और सुइट हैं, जिन्हें बुक किया गया है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












