
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: मेहमानों के लिए बुक VVIP टेंट, 1 रात का किराया 70 हजार
AajTak
वेडिंग प्लानर्स ने प्राइवेसी के लिए मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए हैं, जिसकी मदद से वे शादी में एंट्री ले पाएंगे. इस कोड की जानकारी सिर्फ वेडिंग प्लानर स्टाफ और गेस्ट को है. यहां तक कि होटल स्टाफ को भी गेस्ट कोड नहीं मालूम है.
बीटाउन में इस साल की सबसे बड़ी शादी का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. कटरीना कैफ औार विक्की कौशल, 9 दिसंबर को सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेने वाले हैं. इस शादी में दोनों एक्टर्स के परिवार शामिल हो रहे हैं, साथ ही बेहद खास लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि वेडिंग प्लानर्स ने मेहमानों का नाम बदलकर उन्हें सीक्रेट कोड दे दिया है.
More Related News













