
Kapil Sharma ने पूछा झरने में नहाने पर सवाल, Zeenat Aman का जवाब सुन सेट पर लगे ठहाके
AajTak
'द कपिल शर्मा शो' हमेशा से ही दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है. इसका कुछ महीनों पहले ही नया सीजन शुरू हुआ है. हर वीकेंड शो में स्पेशल गेस्ट आते हैं. इस बार लेजेंड्री एक्ट्रेंस जीनम अमान, पूनम ढिल्लों और अनीता राज आने वाली हैं. ऑडियंस और व्यूअर्स का मनोरंजन करने में इस बार कपिल शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.
टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' हमेशा से ही दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है. इसका कुछ महीनों पहले ही नया सीजन शुरू हुआ है. हर वीकेंड शो में स्पेशल गेस्ट आते हैं. इस बार लेजेंड्री एक्ट्रेंस जीनम अमान, पूनम ढिल्लों और अनीता राज आने वाली हैं. ऑडियंस और व्यूअर्स का मनोरंजन करने में इस बार कपिल शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












