Jharkhand: हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सिलेंडर बेचने के आरोप में की थी पिटाई
AajTak
झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक हिस्ट्रीशीटर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब वह अपने एक साथी के साथ चोरी का एलपीजी सिलेंडर बेचने की कोशिश कर रहा था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां हिस्ट्रीशीटर को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था.
झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के जाहेर टोला इलाके में हिस्ट्रीशीटर अमन मंडल को चोरी के एलपीजी सिलेंडर के साथ पकड़ा गया था.
इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के दौरान अमन मंडल उसका साथी संजीत धान लोगों की पिटाई के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने कोर्ट में किया पेश, 3 दिन की रिमांड पर भेजे गए
दोनों तरफ से दर्ज हुई है एफआईआर
पुलिस ने बताया कि अमन मंडल के खिलाफ चोरी, छिनैती समेत आधा दर्जन आपराधिक मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना पर दो प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं. पहली एफआईआर स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज कराई गई है.
वहीं, दूसरी एफआईआर संजीत धान के रिश्तेदारों ने स्थानीय लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है, जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि धान के परिवार ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.
कनाडा में हुए शूटआउट के एक मामले में खालिस्तानी आतंकवादी और इंडिया के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अर्श डाला को पुलिस ने पकड़ा है. वो पिछले चार साल से अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है. वहां से हिंदुस्तान विरोधी आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. देश के दुश्मन उसके अजीज दोस्तों में शामिल हैं.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार सुबह मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में रैली की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगों के लिए जाना जाता था. बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.