
Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के 3 अनदेखे वीडियो, खुले कई राज
AajTak
दावा किया जा रहा है कि शोभा यात्रा पर हमला मस्जिद के सामने शुरू हुआ था, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मस्जिद के सामने नहीं बल्कि पीछे ही शोभा यात्रा पर हमला हो गया था.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. इलाके में पुलिसकर्मियों और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियों को तैनात रखा गया है. इसके अलावा आंसू गैस से लैस और पानी की बौछार करने वाले दल भी तैनात हैं. हिंसा के तीन एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे हिंसा की शुरुआत होती है.
पहले वीडियो में कुशल चौक पर जमा भीड़ धीरे धीरे जुटने लगी है. भीड़ आस-पास खड़ी गाड़ियों को तोड़कर खड़ी है. पुलिस ह्यूमन चेन बनवाकर भीड़ को रोकती है और भीड़ लगातार नारेबाजी करती है.
दिल्ली में हुई हिंसा के ये अनदेखे वीडियो खोलेंगे एक-एक राज, देखिये #SpecialReport में #DelhiViolence #Delhi #Shankhnad (@anjanaomkashyap) (@arvindojha) (@Anupammishra777) (@aviralhimanshu) (@ARPITAARYA) pic.twitter.com/UTO27q1Gx6
इसके अलावा एक और वीडियो है. इसमें दिखाई दे रहा है कि हिंसा कुशल चौक से शुरू होती है, C ब्लॉक में रहने वाले लोग हजारों की संख्या में कुशल चौक पर जमा हो जाते हैं. सभी के हाथों में लाठी-डंडे और कांच की बोतलें हैं. मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. धीरे धीरे भीड़ हिंसक होती जाती है. उसके बाद जिस तरफ शोभा यात्रा में शामिल लोग गए होते हैं. उसी तरफ पत्थरबाजी होती है. वीडियो में गोली चलने की भी आवाज आती है.
दूसरे वीडियो में हिंसा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लगातार हिंसक भीड़ पर टियर गैस के गोले दागकर भीड़ को काबू में करने की कोशिश करती है, लेकिन भीड़ की तरफ से पत्थर और कांच की बोतले फेंकी जा रही हैं.
इसके अलावा कुछ लोगों ने दावा किया था कि मस्जिद में झंडा लगाने की कोशिश के बाद जहांगीरपुरी में हिंसा शुरू हुई थी, उसके बाद बवाल शुरू हुआ. हालांकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि मस्जिद पर झंडा लगाने की कोशिश का दावा पूरी तरह गलत है. जहांगीरपुरी हिंसा की शुरुआत आखिर कब और कैसे हुई, वो इस वीडियो से साफ होता दिखाई दे रहा है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










