
ITA Award 2023: 'आजतक' बना सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनल, इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी को नारी शक्ति सम्मान
AajTak
ITA (Indian Television Academy) अवॉर्ड 2023 में आजतक को सबसे बड़ा सम्मान मिला है. पिछले 20 वर्षों से बादशाहत कायम रखने वाला आपका पसंदीदा न्यूज चैनल 'आजतक' फिर एक बार सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनल बना है. मुंबई में आयोजित हुए ITA अवॉर्ड 2023 में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी थीं.
खबरों की दुनिया में 'आजतक' की बादशाहत लगातार बरकरार है. रविवार को ITA (Indian Television Academy) अवॉर्ड 2023 में भी आजतक को सबसे बड़ा सम्मान मिला है. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी को नारी शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा. साथ ही 'India today' सबसे लोकप्रिय इंग्लिश न्यूज चैनल और 'आजतक' सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनल बना है.
पिछले 20 वर्षों से बादशाहत कायम बता दें कि ITA (Indian Television Academy) अवॉर्ड 2023 में आजतक को सबसे बड़ा सम्मान मिला है. पिछले 20 वर्षों से बादशाहत कायम रखने वाला आपका पसंदीदा न्यूज चैनल 'आजतक' फिर एक बार सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनल बना है. मुंबई में आयोजित हुए ITA अवॉर्ड 2023 में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी थीं. ITA अध्यक्ष, अनु रंजन भी मौजूद रहीं. इस दौरान कुछ अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए गए. चांदनी अहलावत को उनकी डॉक्यूमेंट्री डांसिंग ऑन द ग्रेव के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री ओटीटी का अवॉर्ड मिला है. राहुल कंवल को बेस्ट एंकर Male, News and Current Affairs के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं राजदीप सरदेसाई को बेस्ट टॉक चैट शो (TV,न्यूज़) के लिए अवॉर्ड मिला है.
सम्मान के साथ मिली नई जिम्मेदारीः कली पुरी पुरस्कार समारोह के दौरान, लोगों से मुखातिब होते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने अवॉर्ड को रिसीव करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'ये गर्व का मौका है कि मेरे नारी शक्ति के समर्थन और संकल्प को इस मंच ने और ताकत दी है. लंबे वक्त से बहुत से लोग ये बताते रहे कि एक आदमी की सफलता के पीछे एक औरत का हाथ होता है. अब वक्त बदला है. हर सफलता खुद हासिल करने के लिए हम सब आगे बढ़ रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत की नींव आत्मनिर्भर नारी शक्ति ही बनेगी. एक नई रिस्पान्सिबिलिटी इस सम्मान के साथ मुझे मिली है. मैं इसे अपनी पूरी कमिटमेंट से निभाऊंगी. लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या आपके ऊपर प्रेशर है? उनको मैं जवाब देती हूं... हां है.. आप लोगों का प्रेशर है, ताकि मैं बड़ी, बेहतर और सबसे तेज खबरें अपने दर्शकों को डिलीवर कर सकूं.' उन्होंने अवॉर्ड को लेकर दर्शकों के प्रति अपना आभार जताया.
केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात इस समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, 'मैं आनंदित हूं कि पर्दे के पीछे भी महिलाओं के नेतृत्व का दायरा बढ़ रहा है. कम समय में महिलाओं ने भी प्रखर भूमिकाएं मीडिया इंडस्ट्री में निभाई हैं. मैं आशा करती हूं कि, इसी प्रकार से लीडरशिप रोल में मीडिया में और महिलाएं दिखें.'

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







