
IPL 2025 Schedule: घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेंगी दिल्ली-राजस्थान और पंजाब की टीमें? देखिए IPL 2025 शेड्यूल
AajTak
इस बार आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. यानी इस दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होंगे.
IPL 2025 full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का फुल शेड्यूल रविवार (16 फरवरी) को जारी हो गया. इस बार 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे. मगर इस बार तीन टीमों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
10 में से यह 3 टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) हैं. शेड्यूल से पहले यह चर्चाएं जोरों पर थीं कि यह तीनों टीमें इस बार अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं खेलेंगे. मगर शेड्यूल आने पर सबकुछ साफ हो गया है.
दिल्ली-राजस्थान 2-2 घरेलू मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी
शेड्यूल के मुताबिक, इस बार सिर्फ यही तीनों टीमें अपने सभी मैच 2 घरेलू मैदानों पर खेलेंगी. कुछ मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. मगर फिर सभी मैच अपने घरेलू मैदान पर खेले जाएंगे. यानी यह तीनों टीमें पूरी तरह से घरेलू मैदान से बाहर नहीं हुई हैं.
दिल्ली टीम अपने शुरुआती 2 घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी. इसके बाद बाकी मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे. जबकि राजस्थान टीम भी अपने शुरुआती दो घरेलू मुकाबले गुवाहाटी में खेलेगी. यह मैच चेन्नई और कोलकाता टीम के खिलाफ होंगे. इसके बाद राजस्थान टीम अपने बाकी घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी.
लगभग ऐसा ही कुछ हाल पंजाब टीम के साथ रहेगा. यह टीम अपने 4 घरेलू मुकाबले चंडीगढ़ के PCA स्टेडियम में खेलेगी. जबकि पंजाब टीम के बाकी 3 घरेलू मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने हैं.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











