
iPhone 15 के लिए करना होगा लंबा इंतजार, देर से मिलेंगे स्मार्टफोन्स, क्या है वजह?
AajTak
Apple iPhone 15 सीरीज इस बार सेल पर देर से आएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो स्क्रीन सप्लाई की दिक्कत के कारण प्रो मॉड्ल शुरुआत में सीमित संख्या में ही उपलब्ध होंगे. वहीं कंपनी इन फोन्स की सेल अक्टूबर में कर सकती है. इससे पहले कंपनी ने iPhone 12 सीरीज के लॉन्च के वक्त भी फोन्स को मार्केट में देर से उतारा था. आइए जानते हैं क्या है अपकमिंग आईफोन्स की सेल में देरी की वजह.
कई लोगों को अपकिंग iPhone 15 सीरीज का इंतजार है, लेकिन इस बार इंतजार लंबा हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी iPhone 15 सीरीज की सेल में देरी कर सकती है. ऐपल सामान्य तौर पर अपने नए फोन्स को हर साल सितंबर में लॉन्च करता है और कुछ दिनों के बाद ये फोन्स सेल पर आते हैं.
इस बार सेल देर से शुरू हो सकती है. ब्रांड ने iPhone 12 सीरीज की सेल COVID-19 की वजह से देर से शुरू की थी. इस साल ऐसा ही कुछ iPhone 15 के साथ हो सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका के एक एनालिस्ट की मानें तो iPhone 15 सीरीज सितंबर में नहीं बल्कि अक्टूबर में मार्केट में पहुंचेगी. इसकी वजह से कंपनी की सितंबर तिमाही की सेल पर भी असर पड़ेगा.
इसके अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की सप्लाई भी कम रहेगी. इसकी वजह स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग की समस्या है. बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट वामसी मोहन ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस साल iPhone 15 का लॉन्च कुछ हफ्तों की देरी से होगा.
मोहन का ये दावा कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से है, जो सप्लाई चेन से जुड़ी हुई हैं. यानी iPhone 15 सीरीज में देरी की वजह सप्लाई चेन है. इससे पहले साल 2020 में भी वामसी मोहन ने iPhone 12 के देर से रिलीज होने का कयास लगाया था, जो सही साबित हुआ था. उस वक्त कोविड 19 की वजह से आईफोन की सप्लाई चेन काफी ज्यादा प्रभावित हुई थी.
कंपनी ने iPhone 12 Pro की सेल को अक्टूबर के अंत तक खिसका दिया था. वहीं iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max की सेल नवंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max सितंबर में सेल पर आ भी गए, तो उनकी संख्या सीमित होगी. यानी कम लोगों को ये फोन्स मिलेंगे.
दरअसल, ऐपल के स्क्रीन सप्लायर्स एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बेजल की चौड़ाई को कम किया जा सके. ये प्रॉसेस प्रो मॉडल्स के लिए यूज किया जा रहा है. इसकी वजह से नए प्रो मॉडल्स में पुराने के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिलेगी.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











