
iOS 18 के ऐसे फीचर्स जो लोगों को आ रहे हैं नापसंद, यूजर्स ने कहा- चीटिंग को मिलेगा बढ़ावा
AajTak
iOS 18 Update: ऐपल ने अपना लेटेस्ट iOS 18 अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट में कंपनी ने कई नए फीचर्स को जोड़ा है, जिसमें Apple intelligence से लेकर ऐप लॉक्स तक शामिल हैं. कंपनी ने लॉन्च के वक्त इसे सबसे बड़ा iOS अपडेट बताया था. हालांकि, यूजर्स को ये अपडेट खासा पसंद नहीं आ रहा है. आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है.
Apple ने iOS 18 को रिलीज कर दिया है. इसका स्टेबल वर्जन सभी यूजर्स के लिए iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ रोलआउट कर दिया गया है. नए iOS को लॉन्च करते हुए कंपनी ने इसके तमाम फीचर्स की बात की थी, लेकिन यूजर्स को ये खासा पसंद नहीं आया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं.
जहां कंपनी इसे iOS के इतिहास का सबसे बड़ा अपग्रेड बता रही थी. वहीं यूजर्स इससे काफी निराश हैं. कुछ ने तो यहां तक लिख दिया कि इस अपडेट के बाद उन्हें फोन फेंक देने की इच्छा हो रही है.
एक यूजर ने लिखा कि iOS 18 एक डाउनग्रेड है. खासकर इसका फोटो लेआउट बहुत बुरा है. टाइमर फीचर भी बेकार है. पहले पासवर्ड सेटिंग में हुआ करता था और आपकी जरूरत के वक्त पॉप-अप होता था. अब उसे एक ऐप बना दिया गया है. ये iOS बहुत बेकार है. इसका लुक खराब और फीचर्स भी बेकार हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Pro पर 20 हजार का डिस्काउंट, Flipkart पर मिलेगी डील
जब Apple CEO टिम कुक ने iOS 18 को अनवील किया था, तो उन्होंने इसे लेकर कई बातें की थी. उन्होंने कहा कि iPhone यूजर्स लेटेस्ट iOS के कटिंग एज फीचर्स, जेनेरेटिव AI कैपेबिलिटी को देखकर आश्चर्यचकित होंगे. Apple Intelligence से लेकर बेहतर Siri और कस्टमाइज इमोजी तमाम फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे.
नए iOS में आपको ऐप लॉक और हाइड करने का फीचर दिया गया है. वैसे तो ये फीचर सालों से एंड्रॉयड पर मौजूद है, लेकिन कई iOS यूजर्स को ये अपडेट पसंद नहीं आया है. एक यूजर ने इस बारे में लिखा, 'iOS 18 अपडेट को निश्चित रूप से एक चीटर ने डिजाइन किया है.'

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.










