
Inside Story: आखिर क्या बनाती हैं महाराष्ट्र की ये कंपनियां? जहां से IT रेड में जब्त की गई 390 करोड़ की प्रॉपर्टी...
AajTak
Jalna IT Raid: आयकर विभाग ने स्टील और रियल एस्टेट कारोबार में शामिल महाराष्ट्र के दो कारोबारी समूहों के परिसर में छापे मारने के बाद 56 करोड़ रुपये की नकदी और 14 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए हैं. पिछले सप्ताह टैक्स चोरी की सूचना मिलने पर यह रेड मारी गई थी.
आयकर विभाग की महाराष्ट्र के जालना में की गई छापेमारी सुर्खियों में है. इस रेड में 56 करोड़ रुपये कैश और 14 करोड़ रुपये के जेवरात जब्त किए हैं. कुल मिलाकर 390 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है. IT ने कार्रवाई जालना के बड़े स्टील कारोबारी, रियल इस्टेट डेवलपर और कपड़ा व्यापारी के कारखानों, घरों, फॉर्म हाउस और कार्यालयों पर की.
आयकर विभाग ने बताया कि 3 अगस्त से स्टील टीएमटी बार्स के निर्माण में लगे दो प्रमुख समूहों के ठिकानों पर यह तलाशी अभियान चलाया गया था. इस दौरान कारोबारी के जालना, औरंगाबाद, नासिक और मुंबई में फैले 30 से अधिक परिसरों को कवर किया गया. वहीं, जिन कंपनियों पर छापेमारी की गई, उनमें SRJ Steel, Kalika Steel, One Co-operative Bank, Financier Vimal Raj Bora और Dealer Pradeep Bora शामिल हैं.
इनमें SRJ Peety Steels Private Limited पिछले 37 साल से धातु और रसायन समेत उसके उत्पाद का व्यवसाय करती है. मतलब धातुओं की ढलाई का काम करती है. वहीं, कालिका स्टील (Kalika Steel) की बात करें तो यह कंपनी TMT सरिए बनाती है. महाराष्ट्र की फेमस कंपनी साल 2003 में अस्तित्व में आई थी.
फिल्मी अंदाज में की गई इस छापेमारी में आयकर विभाग को पता चला है कि कारोबारी समूह बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी में लगे हुए थे. टीम ने एसआरजे स्टील और कालिका स्टील कंपनियों के कर्मचारियों के नाम से खोले गए लॉकरों का भी पता लगाया है. एक सहकारी बैंक में मौजूद इन लॉकरों से भारी मात्रा में बेहिसाब नकदी और सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, एक समूह के फार्म हाउस पर स्थित एक सीक्रेट रूम से बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी जब्त की गई. अब तक तलाशी अभियान में 56 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और रुपये के 14 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए हैं.
बताया गया कि छापेमारी में मिले कैश को गिनने के लिए आयकर विभाग को 13 घंटे लगे. कैश को जालना के स्टेट बैंक में ले जाकर गिना गया. गुरुवार सुबह 11 बजे कैश गिनने का काम शुरू हुआ तो रात 1 बजे तक चला. 1 से 8 अगस्त के बीच यह कार्रवाई हुई है. आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने इस छापेमारी को अंजाम दिया था. राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई में शामिल थे. 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ. यह सब अधिकारी 5 टीम में बंटे थे.
दरअसल, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जालना के चार स्टील कंपनी के व्यवहार में अनियामियता है, जिसके बाद विभाग एक्शन में आया. विभाग ने घर और कारखाने में छापेमारी की. घर पर कुछ मिला नहीं, लेकिन शहर के बाहर फार्महाउस पर बने एक गोपनीय कक्ष से नगदी बरामद हुई. IT डिपार्टमेंट ने स्टील कारोबारियों के मकान, कार्यालय, अलग-अलग जगहों की जमीन, खेत, बंगले, बैंक जमा, अन्य लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए. टीम ने करीब 390 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति मिलने का दावा किया है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










