
Indian Idol 12: शत्रुघ्न सिन्हा ने बताई 'शोले' रिजेक्ट करने की असली वजह
AajTak
'इंडियन आइडल 12' में इस बार के वीकेंड एपिसोड में दिग्गत कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा संग मेहमान बनकर आएंगे. इस एपिसोड का नाम 'शत्रुघ्न और पूमन स्पेशल' रखा गया है. कंटेस्टेंट्स इनके सामने अपनी आवाज का हुनर दिखाएंगे. इस एपिसोड को हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और सोनू कक्कड़ जज करेंगे.
टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में इस बार के वीकेंड एपिसोड में दिग्गत कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा संग मेहमान बनकर आएंगे. इस एपिसोड का नाम 'शत्रुघ्न और पूमन स्पेशल' रखा गया है. कंटेस्टेंट्स इनके सामने अपनी आवाज का हुनर दिखाएंगे. इस एपिसोड को हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और सोनू कक्कड़ जज करेंगे.More Related News













