
Indian Idol 12: शत्रुघ्न सिन्हा ने बताई 'शोले' रिजेक्ट करने की असली वजह
AajTak
'इंडियन आइडल 12' में इस बार के वीकेंड एपिसोड में दिग्गत कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा संग मेहमान बनकर आएंगे. इस एपिसोड का नाम 'शत्रुघ्न और पूमन स्पेशल' रखा गया है. कंटेस्टेंट्स इनके सामने अपनी आवाज का हुनर दिखाएंगे. इस एपिसोड को हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और सोनू कक्कड़ जज करेंगे.
टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में इस बार के वीकेंड एपिसोड में दिग्गत कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा संग मेहमान बनकर आएंगे. इस एपिसोड का नाम 'शत्रुघ्न और पूमन स्पेशल' रखा गया है. कंटेस्टेंट्स इनके सामने अपनी आवाज का हुनर दिखाएंगे. इस एपिसोड को हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और सोनू कक्कड़ जज करेंगे.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












