
Indian Idol 12: इस कंटेस्टेंट की एनर्जी से इंप्रेस हुईं आशा भोसले, की तारीफ
AajTak
सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. जजेस पर सही जजमेंट ना करने और पार्शियलिटी दिखाने का आरोप लगा. यहां तक की शो के गेस्ट्स तक को इस बार ऑडियंस ने नहीं बख्शा. हाल ही में शो में दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने शिरकत की. इस दौरान शो में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
टीवी की दुनया के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल का 12वां सीजन कंट्रोवर्सी और कोरोना पैनडेमिक से घिरा रहा. शो अब कई चुनौतियों का सामना करते हुए अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. शो में इस बार जजेस से लेकर कंटेस्टेंट्स तक पर ऑडियंस द्वारा सवाल उठाए गए. सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. जजेस पर सही जजमेंट ना करने और पार्शियलिटी दिखाने का आरोप लगा. यहां तक की शो के गेस्ट्स तक को इस बार ऑडियंस ने नहीं बख्शा. हाल ही में शो में दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने शिरकत की. इस दौरान शो में उत्साह का माहौल देखने को मिला.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












