
India Today Conclave South: 'दक्षिण भारत होगा देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर ले जाने वाला इंजन'
AajTak
देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए दक्षिण भारत इंजन की भूमिका निभा सकता है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2021 में शामिल कारोबार और उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने इस बात पर मुहर लगाई.
दक्षिण भारत में कई ऐसे प्रतिस्पर्धी फायदे हैं जिनकी वजह से ऐसा साफ लग रहा है कि देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए यह इलाका इंजन की भूमिका निभा सकता है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2021 में शामिल कारोबार और उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने इस बात पर मुहर लगाई. अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संगीता रेड्डी ने कहा, ' अगले साल भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देशों में से होगा., साउथ की बात करें तो इन्फ्रास्ट्रक्चर , डिजिटाइजेशन, मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करना होगा. इसके अलावा समावेशी, पर्यावरण अनुकूल, सामाजिक रूप से जागरूक राज्य बनाना होगा. यहां की कंपनियां ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित करें, एजुकेशन और स्किल पर जोर देना होगा. हेल्थकेयर में काफी संभावना है. चेन्नई दुनिया का ग्लोबल मेडिकल टूरिज्म हब बन सकता है.'More Related News













