
IND vs SA 3rd Test: ऋषभ पंत की दमदार पारी ने लूटा सबका दिल, पूर्व क्रिकेटर्स बांध रहे तारीफों के पूल
ABP News
Cape Town Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा है.
IND vs SA Cape Town Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ऋषभ पंत ने दमदार पारी खेली. यह पारी ऐसे वक्त में आई जब टीम इंडिया को इसकी बहुत जरूरत थी. उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया 212 रन का लक्ष्य रखने में सफल हुई.
केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 58 रन पर अपने 4 विकेट खो चुकी थी. ऐसी मुश्किल परिस्थिति में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ शतक लगाई. वे 139 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे. ऋषभ ने एक छोर संभाले रखा और टीम को 200 के नजदीक पहुंचाया. उनकी इस पारी पर सचिन से लेकर सहवाग तक मूरीद हो गए हैं. पूर्व क्रिकेटर्स ने कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
