Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
IND vs PAK Asia Cup: 7वीं डिवीजन की टीम है...महामुकाबले से पहले इस दिग्गज ने पाकिस्तान पर कसा तंज

IND vs PAK Asia Cup: 7वीं डिवीजन की टीम है...महामुकाबले से पहले इस दिग्गज ने पाकिस्तान पर कसा तंज

AajTak
Sunday, September 21, 2025 10:47:54 AM UTC

पाकिस्तानी टीम को एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तानी टीम ने ओमान और यूएई पर जीत हासिल करके सुपर-चार का टिकट कटाया.

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम्स एक बार फिर आमने-सामने होने जा रही हैं. रविवार (21 सितंबर) को होने जा रहा यह मुकाबला उसी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है, जहां एक हफ्ते पहले ही भारत ने पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से पराजित किया था. अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया उस प्रदर्शन को रिपीट करना चाहेगी.

पाकिस्तानी टीम ने जिस प्रकार का खेल दिखाया है, ऐसे में एक बार फिर उसके लिए इस मुकाबले में भी मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने तो पाकिस्तानी टीम की तुलना चेन्नई लीग की 7वीं डिवीजन टीम से कर डाली. सलमान अली आगा की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम भारत से भिड़ने जा रही है, लेकिन श्रीकांत का मानना है कि अब यह टीम भारत को किसी भी तरह की चुनौती नहीं दे पा रही है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में बरसाए रन, एश‍िया कप में हुए फ्लॉप जंग... शुभमन ग‍िल के 'म‍िडास टच' को हुआ तो हुआ क्या?

अपने यूट्यूब चैनल पर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को अब टॉप टीमों के साथ खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता अब इतिहास बन चुकी है. मौजूदा पाकिस्तानी टीम भारत को बिल्कुल नहीं डरा पाएगी. पाकिस्तान के लिए यह सम्मान की बात है कि उन्हें इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिया जा रहा है. 

पाकिस्तानी को टॉप-7 से हटा देना चाहिए: श्रीकांत कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, 'यह टीम तो चेन्नई की सातवीं डिवीजन वाली टीम जैसी है. पाकिस्तान को टॉप-7 से हटा देना सही रहेगा. पाकिस्तान को अब एसोसिएट नेशन्स में शामिल किया जाना चाहिए. पाकिस्तान की बजाय कुछ अन्य टीमों को इसमें मौका देना चाहिए. आगे से भारत-पाक मुकाबलों में उतनी भीड़ नहीं रहेगी.

आंकड़ों में भी भारतीय टीम का दबदबा साफ दिखता है,भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 10 जीते और सिर्फ 3 हारे. एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमें 4 बार भिड़ी हैं, जिनमें से भारत ने 3 बार जीत हासिल की है. अब एक बार फिर भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ सकती है.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
पप्पू यादव के बेटे भी खेलेंगे IPL, इस टीम ने ऑक्शन में खरीदा, मिली इतनी कीमत

पप्पू यादव का शुमार बिहार के धाकड़ नेताओं में होता है. पप्पू यादव के बेटे सार्थ रंजन घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सार्थक अब आईपीएल के अगले सीजन में भी भाग लेने जा रहे हैं.

IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने कैमरन ग्रीन, KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 की मिनी नीलामी में कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा, जो IPL के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को KKR ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा.

IPL Auction: 14.20 करोड़ में बिके प्रशांत वीर युवराज के फैन, धोनी को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

आकिब डार को 8.40 करोड़... IPL की ये रिकॉर्ड बोली क्यों है कश्मीर के लिए ऐतिहासिक

आईपीएल सीजन 19 के मिनी ऑक्शन में बारामूला के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. वह सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हुए. यह सौदा जम्मू कश्मीर क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है और युवाओं के लिए प्रेरणा बना है.

ड्रेसिंग रूम में जूनियर-सीनियर के सवाल पर क्या बोलीं महिला क्रिकेटर्स?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार यह खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में Indian टीम ने South Africa को हराकर इतिहास रच दिया था. इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस वीडियो में महिलाओं के बीच ड्रेसिंग रूम की बातचीत और जूनियर तथा सीनियर खिलाड़ियों के बीच सवालों के जवाब को विस्तार से बताया गया है. इस खास मौके पर खिलाड़ियों के जज़्बात और टीम की भावना को भी समझाया गया है. महिलाओं के क्रिकेट में हुए इस विकास और सफलता की चर्चा को सरल और समझदार भाषा में प्रस्तुत किया गया है.

कौन हैं जम्मू-कश्मीर के आकिब डार? IPL नीलामी में 8.40 करोड़ की लगी बोली

अबु धाबी में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन चल रहा है. इस नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी डार पर जमकर बोली लगी. आकिब को आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा.

IPL 2026 Auction Sold Players Live: ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बरस रहे पैसे, देखें सोल्ड प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

आईपीएल 2026 के लिए हुई मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन पर सबसे ज्यादा बोली लगी. ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पथिरान पर भी पैसों की बारिश हुई.

कौन हैं 17 साल के अभिज्ञान कुंडू? जिन्होंने दोहरा शतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

अभिज्ञान कुंडू भारतीय क्रिकेट में सनसनी के तौर पर उभरे हैं. अभिज्ञान ने मलेशिया के खिलाफ यादगार पारी खेलकर फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कुंडू मुंबई के लिए अंडर-19 क्रिकेट में खेलते हैं.

जो वैभव सूर्यवंशी नहीं कर सके... वो अभिज्ञान कुंडू ने कर दिखाया, दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास

अभिज्ञान कुंडू यूथ ओडीआई में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अभिज्ञान ने मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने बीच में ही क्यों छोड़ दी T20 सीरीज? जानें क्या है वजह

जसप्रीत बुमराह पारिवारिक आपात स्थिति के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर रहे और मुंबई लौट गए. उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद भारत ने धर्मशाला में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 117 पर रोककर सात विकेट से जीत दर्ज की और श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली.

IPL-2026 महासंग्राम की डेट्स आईं, PSL से फिर टकराव- ऑक्शन में KKR-CSK के मोटे पर्स पर नजरें

IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा. 19वां सीजन पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के करीब तीन हफ्ते बाद शुरू होगा, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. लगातार दूसरे साल IPL की तारीखें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से टकराएंगी, जिसका आयोजन 26 मार्च से 3 मई के बीच तय है.

IND vs MAS U19 Asia Cup Live: वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बैटिंग, छक्के-चौके में डील कर रहे, टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार

भारतीय टीम का अंडर-19 एशिया कप 2025 में प्रदर्शन शानदार रही. आयुष म्हात्रे की अगुवाई में भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. सेमीफाइनल से पहले भारत का आखिरी ग्रुप मैच मलेशिया के खिलाफ है.

बोली 30 करोड़ की लग जाए... पर विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ ही मिलेंगे, चर्चा में ये IPL नियम

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. हालांकि कोई भी विदेशी खिलाड़ी 18 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाएगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इससे जुड़ा नियम बना चुकी है.

कोहरे की वजह से पहली बार रद्द हुआ इंटरनेशनल मैच? जानें कब-कब विलेन बना फॉग

लखनऊ में घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला रद्द कर दिया गया. छह बार निरीक्षण के बाद अंपायरों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए खेल न कराने का फैसला लिया.

लखनऊ में ऐसे मौसम में T20? कोहरे के चलते टॉस में हुई देरी तो BCCI पर भड़के फैन्स

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

IND vs SA: एक महीने में दूसरी बार इंजर्ड हुए शुभमन गिल, प्लेइंग 11 से OUT... वर्ल्ड कप से पहले भारत को झटका

टी20 विश्व कप में अब दो महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन भारत चाहेगा कि गिल की चोट बड़ी न हो. वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास इस मैच के बाद केवल 6 टी20 मैच बचे हैं. वहीं, गिल को ये चोट ऐसे समय में लगी है जब वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

IND vs SA 4th T20I Live Score: लखनऊ में घने कोहरे के चलते टॉस में देरी, आज सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

India vs South Africa: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचौं की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज लखनऊ में होना है. लेकिन भयंकर कोहरे के चलते टॉस में देरी हो रही है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर ये मैच भारत जीतता है तो सीरीज पर भारत का कब्जा होगा.

IPL Auction: पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में क्यों खरीदा? नीलामी के बाद टीम के मालिक ने किया खुलासा

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा कि पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2026 नीलामी में दोबारा टीम में शामिल करना उनके लिए दूसरा मौका देने जैसा है. ग्रांधी को उम्मीद है कि शॉ इस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए मजबूत वापसी करेंगे. शॉ को दिल्ली ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा.

क्या रिटायरमेंट के मूड में आ गए हैं धोनी? चेन्नई की IPL शॉपिंग लिस्ट देख लगने लगीं अटकलें

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 के लिए विकेटकीपर-बैटर्स में 32.30 करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश किया, जिसमें संजू सैमसन और कार्तिक शर्मा शामिल हैं। यह कदम टीम की रणनीति को धोनी के बाद के दौर के लिए तैयार करने की ओर संकेत करता है...

रिकॉर्ड तोड़ IPL बोली के एक दिन बाद...एशेज में कैमरन ग्रीन 'डक' पर आउट, फैन्स हैरान

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, एशेज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दो गेंदों पर आउट होकर शुरुआत निराशाजनक की.

नहीं बिक पा रहे थे ये दो खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में एक बोली-एक पोस्ट से अचानक बदल गई जिंदगी

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

CSK से लेकर RCB तक... IPL ऑक्शन के बाद कौन सी टीम हुई मजबूत? देखें सभी 10 फ्रेंचाइजीज के ताजातरीन स्क्वॉड

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की मिनी नीलामी में कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च हुए. मिनी ऑक्शन के बाद सभी 10 टीम्स काफी संतुलित दिखाई दे रही हैं. आईपीएल के अब अगले सीजन पर क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं, जिसमें अभी कुछ महीने बचे हैं,

नीलामी का 40% पैसा केवल 5 खिलाड़ियों पर बरसा, IPL 2026 के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट

कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, जिसमें 77 खिलाड़ी सोल्ड हुए. सोल्ड प्लेयर्स में 48 भारतीय और 29 विदेशी स्टार्स शामिल थे. देखा जाए तो फ्रेंचाइजी टीम्स ने नीलामी के दौरान कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए.

प्रशांत-कार्तिक 14-14 करोड़ में बिके, आकिब को मिले 8.40 करोड़... IPL नीलामी में 6 अनकैप्ड प्लेयर्स ने लूटी महफिल

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

'अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं...', क्रिकेट परफॉर्मेंस पर बोले यशस्वी जायसवाल

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.

© 2008 - 2025 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us