
Ind vs Pak: उर्वशी रौतेला ने देखा भारत-पाक मैच, यूजर्स बोले- आज तो ऋषभ भाई खेल रहे हैं
AajTak
क्रिकेट ना देखने वालीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को एक बार फिर स्टेडियम में देखा गया. रॉयल ब्लू कलर की शीयर ड्रेस में उर्वशी रौतेला स्टेडियम में बैठी मुस्कुराती हुई नजर आईं. खास बात ये है कि पिछले मैच के उलट इस बार क्रिकेटर ऋषभ पंत भी इस मैच में खेल रहे थे. दोनों पर मीम्स वायरल हो गए हैं.
रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तानी (Ind vs Pak 2022) क्रिकेट टीमों ने एक दूसरे का सामना किया. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 182 रनों का टारगेट दिया था. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों की परफॉरमेंस के साथ-साथ दर्शकों की नजर एक हसीना पर भी जा रुकी थी. ये हसीना कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला थीं.
फिर मैच देखने पहुंचीं उर्वशी
जी हां, क्रिकेट ना देखने वालीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को एक बार फिर स्टेडियम में देखा गया. रॉयल ब्लू कलर की शीयर ड्रेस में उर्वशी रौतेला स्टेडियम में बैठी मुस्कुराती हुई नजर आईं. उनका आउटफिट तो जबरदस्त लगा ही, साथ ही उनकी मिलियन डॉलर स्माइल को भी फैंस ने काफी पसंद किया. लेकिन बहुत से यूजर्स ने सवाल भी उठाने शुरू कर दिए कि 'उर्वशी दीदी' आखिर स्टेडियम में कर क्या रही हैं?
ऋषभ पंत भी थे खेल का हिस्सा
उर्वशी रौतेला कई बार कह चुकी हैं कि वह क्रिकेट मैच नहीं देखती हैं. ये बयान देने के बाद भारत बनाम पाकिस्तान मैच में उन्हें एक बार नहीं बल्कि दूसरी बार देखा गया. कुछ दिन पहले भारत बनाम पाक मैच को देखने के लिए उर्वशी रौतेला पहुंची थीं. और अब एक बार फिर उन्हें मैच देखते और उसे एन्जॉय करते देखा गया. खास बात ये है कि पिछले मैच के उलट इस बार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी इस मैच में खेल रहे थे.
वायरल हुए मजेदार मीम्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











