
IMA POP 2023: देश को मिले 343 जांबाज जवान, यूपी के सबसे ज्यादा कैडेट्स बने सेना में अफसर
AajTak
Indian Army Passing Out Parade 2023: युद्ध स्मारक पर 343 युवा कैटेड्स ने आज भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में नियुक्त होने से पहले भारतीय सेना की समृद्ध कायम रखने और राष्ट्र का झंडा हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया. इसके अलावा मित्र देशों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए.
भारत के लिए आज गौरव का पल है. देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के बाद देश-विदेश के के 343 युवा अफसर भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से देश सेवा के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने जा रहे हैं. इसके अलावा मित्र देशों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए. पासिंग आउट परेड की सलामी श्रीलंका के सीडीएस जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ने ली. IMA परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था गई है.
3 वर्षो के बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण के बाद मिलेगा कमीशन युद्ध स्मारक पर 343 युवा कैटेड्स ने आज भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में नियुक्त होने से पहले भारतीय सेना की समृद्ध कायम रखने और राष्ट्र का झंडा हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया. कैडेट्स, अभियांत्रिक प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न सैन्य अभियांत्रिक संस्थान, मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेजों और 3 वर्षो के बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कमीशन पाते है.
पासिंग आउट परेड, एकेडमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. इससे पहले परिसर में और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई. इसके बाद देश के 343 युवा कैडेट्स और मित्र राष्ट्रों के 29 यानी देश-विदेश के 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा से जुड़ जाएंगे.
सबसे ज्यादा यूपी के कैडेट्स पिछली बार की तरह इस बार सबसे ज्यादा कैडेड्टस 68 उत्तर प्रदेश (पिछली बार यूपी के 63 कैडेट्स सेना का हिस्सा बने थे) से हैं. इसके बाद 42 कैडेट्स के साथ देहरादून दूसरे स्थान पर है. राजस्थान के 34, महाराष्ट्र के 28, बिहार के 27, हरियाणा के 22, पंजाब 20, हिमाचल प्रदेश 14, कर्नाटक 11, जम्मू कश्मीर 10, केरल 09, पश्चिम बंगाल 09, दिल्ली 08, तमिलनाडु 08, मध्य प्रदेश 07, झारखंड 05, उडीसा 05, आंध्रप्रदेश 04, छत्तीसगढ़ 03, चंडीगढ़ 03, गुजरात 02, तेलंगाना 01, अरुणाचल प्रदेश 01, असम 01, मणिपुर 01, मेघालय 01 और नेपाल मूल (भारतीय सेना) के 04 युवा कैडेट्स भारतीय सेना में अफसर बनेंगे.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












