
IIFA अवॉर्ड्स 2025 में किसका रहा जलवा? देखें मूवी मसाला
AajTak
IIFA अवॉर्ड्स 2025 का सफल आयोजन 'पिंक सिटी' जयपुर में किया गया. सितारों से सजी ये खास शाम फिल्म 'लापता लेडीज' के नाम रही. इस फिल्म ने कुल 9 अवॉर्ड जीते. साथ ही कई सितारों ने आईफा की ट्रॉफी अपने नाम की. किस-किसके सिर पर सजा जीत का ताज? देखें मूवी मसाला.

इंडिया की मशहूर गेमिंग इन्फ्लूएन्सर पायल गेमिंग का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल का कहना है कि ये वीडियो उनका नहीं है, फेक है. करीब 3 साल पहले इन्फ्लूएन्सर अंजलि अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पायल को सपोर्ट करते हुए अंजलि ने पोस्ट शेयर की है.

एक्टर धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया. उनके अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभाओं में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और प्रशंसक शामिल हुए थे. थिएटर ओनर मनोज देसाई ने हेमा मालिनी द्वारा अलग प्रार्थना सभा आयोजित करने को समझदारी बताया और कहा कि अच्छा हुआ कि वो देओल परिवार की प्रेयर मीट में नहीं आईं.











