
IGT के मंच पर आई भूतनी ने गाया गाना, डर से खराब हुई Kirron Kher की हालत
AajTak
मॉर्डन जमाने की भूतनी ने ना सिर्फ स्टेज पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, बल्कि शो के जजेज को डराया भी. सवाल ये है कि आखिर इतनी सुंदर भूतनी इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर क्या कर रही है. आप देखें वीडियो.
इन दिनों इंडियाज गॉट टैलेंट के वीडियो क्लिप हर जगह छाये हुए हैं. ये बात सिर्फ लेटेस्ट सीजन की नहीं है, बल्कि इस शो के हर सीजन काफी हिट रहे हैं. अब जब शो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), करण जौहर (Karan Johar) और किरण खेर (Kirron Kher) जैसे जजेज हों, तो वो सीजन तो हिट होना ही था. है ना? चलिये इसी बात पर आज आपको शो की एक ऐसी डरावनी वीडियो क्लिप दिखाते हैं, जिसे देख कर आपका दिल धक-धक होने लगेगा.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












