
ICMAI Result: पिता ने शादी से ऊपर रखी 'पढ़ाई', बेटी ने CMA पास करके बढ़ाया मान
AajTak
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) CMA की परीक्षा में मुजफ्फरपुर की स्वाति ने कमाल कर दिया है. स्वाति ने एक कमरे में रहकर दादी के साथ पढ़ाई की और परीक्षा पास कर दी है. स्वाति की इस सफलता का श्रेय उनके पूरे परिवार को जाता है.
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर CMA इंटर और फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली स्वाति कई छात्रों के लिए मिसाल बन चुकी हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर की स्वाति ने यह परीक्षा सेल्फ स्टडी से पास की है. परीक्षा क्वालिफाई करने पर स्वाति का आज पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है.
सरकारी स्कूल से पढ़ी हैं स्वाति
कोचिंग के इस युग में सेल्फ स्टडी करना अधिकतर उम्मीदवारों को एक चैलेंज लगता है, लेकिन स्वाति ने इसे गलत साबित कर दिया है. मुजफ्फरपुर की स्वाति ने सेल्फ स्टडी कर घर पर रहकर तैयारी कर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परीक्षा क्वालिफाई की है. स्वाति ने कभी भी कोचिंग नहीं ली, हमेशा घरवालों के साथ रहकर ही पढ़ाई की है. स्वाति की शुरुआती पढ़ाई अपनी दादी निर्मला देवी के साथ रहकर गांव के सरकारी स्कूल अरविंद नगर मध्य विद्यालय दरियापुर से हुई है. स्वाति की दादी इस स्कूल में टीचर थीं, जब उनका रिटायरमेंट हुआ तो उन्होंने स्वाति को अपने साथ रखकर ही पढ़ाया.
बेटी की शादी नहीं उसको पढ़ाना चाहते थे स्वाति के पापा
एक कमरे में दादी और पोती दोनों साथ रहा करते थे. स्वाति इसी कमरे में पढ़ाई किया करती थीं. स्वाति के माता पिता मैट्रिक और इंटर पास हैं. उनका हमेशा से सपना था कि उनकी बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त करें. स्वाति के पिता शशि भूषण शर्मा ने बताया कि दूसरे लोग जब भी फोन करते थे तो बेटी की शादी के बारे में ही सवाल रहता था. लेकिन हमारा सपना है कि बेटी अपने पैरो पर खड़ी हो जाए फिर शादी करूंगा. जितना पढ़ना चाहती है उतना पढ़ाऊंगा. कई लोग तो कहते की पैसा नहीं है, इसलिए घर से तैयारी करती है, पैसा रहता तो बाहर नहीं जाती. आज बेटी की सफलता ने उन लोगों के सवाल का जवाब दे दिया है. आज बेटी की इस उपलब्धि से काफी खुश हूं, मैंने बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं समझा है.
रिजल्ट देखते ही पापा को पकड़कर रोने लगी स्वाति

Google और Microsoft सहित कई कंपनियां पासवर्ड खत्म करने की राह पर हैं. इसकी जगह पर आपका मोबाइल फोन ही पासवर्ड की तरह काम करेगा. Password की जगह Passkey ले रहा है. वजह साफ है, हैकिंग के दौरान पासवर्ड सबसे पहले हैक किए जाते हैं. लेकिन Passkey को हैक नहीं किया जा सकता या मुश्किल से किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे Password अब खत्म होने को है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.










