
IAS ने शेयर किए UPSC एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, टॉपिक देखकर लोगों ने दिए ये कमेंट्स
AajTak
IAS Tips: आईएएस अवनीश शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कैसे फेल हों लेकिन इसमें आईएएस के टिप्स को अच्छे से समझाया गया है.
IAS Tips UPSC Mains: यूपीएससी मेंस सिविल सेवा परीक्षा का दूसरा चरण सात जनवरी से शुरू होगा. आईएएस उम्मीदवार जो प्रीलिम्स क्लियर करते हैं, यानी सामान्य अध्ययन पेपर I में कटऑफ से ऊपर और सामान्य अध्ययन पेपर- II (CSAT) में 33% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं वो UPSC मेन्स परीक्षा में शामिल होते हैं.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












